ओलंपिक हॉकी टीम की हार पर खिलाड़ी के घर के बाहर पटाखे फोड़कर अभद्रता करने वालो के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई- देशराज कंडवाल

ओलंपिक हॉकी टीम की हार पर खिलाड़ी के घर के बाहर पटाखे फोड़कर अभद्रता करने वालो के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई- देशराज कंडवाल

abpindianews, हरिद्वार – झबरेड़ा से बीजेपी विधायक देशराज कर्णवाल ने प्रशासन से हॉकी खिलाड़ी वंदना कटारिया के घर के बाहर आतिशबाजी करने वाले आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की माँग की है। इस संबंध में उन्होंने हरिद्वार जिलाधिकारी और एसएसपी को मांगपत्र भी सौंपा है।

हरिद्वार प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता के दौरान विधायक देशराज कर्णवाल ने कहा कि वंदना पूरे देश की बेटी है। उसने टोक्यो ओलंपिक में देश का नाम पूरे विश्व मे रोशन किया है। सेमीफाइनल मैच हारने के बाद वंदना के घर के बाद जिन लोगो ने भी पटाखे फोड़कर खुशी का इजहार किया, वो बेहद की शर्मनाक हरकत है। ऐसा करने वालो ने वंदना ही नही बल्कि पूरे देश का अपमान किया है। इसलिए वो माँग करते है कि ऐसे लोगो के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही कहा कि ऐसा कृत्य राष्ट्रद्रोह की श्रेणी में आता है, इसलिए उन्होंने प्रशासन को पत्र देकर इस केस में सख्त कार्रवाई करने की माँग की है।

दोषी चाहे जो कोई भी हो उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नही जाना चाहिए। प्रशासन ने भी उन्हें सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है इस मामले में दो आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, शाम तक तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाए।
इसके साथ ही देशराज कर्णवाल ने कहां की वह जल्द ही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से मिलेंगे और वंदना को उचित सम्मान दिलाने की मांग रखेंगे।

abpindianews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share