उत्तराखंड सरकार ने रखा प्रदेश में 31 दिसंबर तक 18+ श्रेणी के सभी व्यक्तियों को शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन कराने का लक्ष्य
abpindianews, देहरादून उत्तराखंड सरकार वैक्सीनेशन की प्रक्रिया को गति देने पर लगातार फोकस किए हुए हैं। सरकार ने 31 दिसंबर तक 18 पल्स श्रेणी में सभी को शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन करने का लक्ष्य रखा हैं। उत्तराखंड राज्य के दो जिले देश में 15 अगस्त तक 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन वाले जिले बन जाएंगें। इसमें रूद्रप्रयाग और बागेश्वर जैसे जिले शामिल है।
वही तीसरी लहर को लेकर सरकार तैयारियां पूरी करने पर लगा हैं। स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा है कि सरकार केंद्र सरकार के निर्देशानुसार जैसे ही छोटे बच्चों की वैक्सीन प्राप्त होती है शीघ्र प्राथमिकता के आधार पर बच्चों को भी वैक्सीन लगवाने का काम करेगी !