उत्तराखंड में उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग नेअपनी इस परीक्षा को किया स्थगित, आदेश जारी,,,,

उत्तराखंड में उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग नेअपनी इस परीक्षा को किया स्थगित, आदेश जारी,,,,
देहरादून: उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने बुधवार देर शाम अचानक 5 अक्टूबर को प्रस्तावित स्नातक स्तरीय परीक्षा को स्थगित कर दिया। आयोग ने इसका कारण तैयारियों को और पुख्ता करना और अभ्यर्थियों की मांग बताया है।
पेपर लीक प्रकरण के बाद बढ़ी सख्ती
स्नातक स्तरीय परीक्षा पेपर लीक मामले में एसआईटी और सीबीआई जांच की संस्तुति के बाद से आयोग लगातार विवादों में रहा है। इसी कारण अब आयोग आगामी परीक्षाओं को पूरी तरह सुरक्षित और पारदर्शी तरीके से कराने पर जोर दे रहा है।
कौन-कौन सी परीक्षाएं होनी थीं
5 अक्टूबर को सहकारी निरीक्षक वर्ग-2 और सहायक विकास अधिकारी (सहकारिता) की परीक्षा आयोजित की जानी थी। इसके लिए पहले आयोग की बोर्ड बैठक हुई थी और बाद में मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन की अध्यक्षता में तैयारियों की समीक्षा भी की गई थी।
अध्यक्ष और सचिव के बयान
आयोग के अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया ने हाल ही में दावा किया था कि परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी हैं और अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर दो घंटे पहले पहुंचना होगा। लेकिन बुधवार शाम अचानक आयोग ने इसे स्थगित करने का निर्णय लिया।
आयोग द्वारा जारी आदेश के अनुसार,अभ्यर्थियों के सुझावों और फीडबैक के आधार पर तथा आयोग की तरफ से तैयारियों को और मज़बूत करने के लिए परीक्षा टाली गई है।
वहीं, 12 अक्टूबर को होने वाली परीक्षाओं पर फिलहाल स्थिति स्पष्ट नहीं है।
अभ्यर्थियों में नाराज़गी
परीक्षा स्थगित होने से अभ्यर्थियों में निराशा और नाराज़गी देखने को मिल रही है। कई परीक्षार्थियों ने कहा कि बार-बार की असमंजस की स्थिति उनकी तैयारी और मनोबल को प्रभावित करती है।