उत्तराखंड चारधाम यात्रा रजिस्ट्रेशन में हुआ बदलाव, यात्रा हेतु अब नहीं पड़ेगी ओटीपी की जरूरत,,,,

उत्तराखंड चारधाम यात्रा रजिस्ट्रेशन में हुआ बदलाव, यात्रा हेतु अब नहीं पड़ेगी ओटीपी की जरूरत,,,,
देहरादून: चारधाम यात्रा के लिए आधार प्रमाणित ऑफलाइन पंजीकरण के दौरान वन टाइम पासवार्ड (ओटीपी) अनिवार्य नहीं होगा। तीर्थयात्रियों के दल कोई भी सदस्य सभी का
दिल्ली-यूपी, सहित देश के अन्य राज्यों से उत्तराखंड चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए रजिस्ट्रेशन से जुड़ा बड़ा अपडेट सामने आया है। केदारनाथ-बदरीनाथ समेत चारों धामों में दर्शन के लिए ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है। इसी के बीच रजिस्ट्रेशन को लेकर उत्तराखंड सरकार की ओर से बड़ा फैसला लिया गया है।
चारधाम यात्रा के लिए आधार प्रमाणित ऑफलाइन पंजीकरण के दौरान वन टाइम पासवार्ड (ओटीपी) अनिवार्य नहीं होगा। तीर्थयात्रियों के दल कोई भी सदस्य सभी का पंजीकरण करा सकेगा। 28 अप्रैल से पंजीकरण केंद्र शुरू हो जाएंगे।
यहां होगा ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन
उत्तराखंड चारधाम यात्रा पर जाने से पहले तीर्थ यात्रियों के लिए रजिस्ट्रेशन को अनिवार्य किया गया है। उत्तराखंड के हरिद्वार में 20, विकासनगर में 15, ऋषिकेश में 30 रजिस्ट्रेशन काउंटर खोलने के निर्देश भी कमिश्नर ने दिए। पर्वतीय जिलों में पंजीकरण काउंटर खोले जा रहे हैं।
13 लाख से ज्यादा तीर्थ यात्रियों ने करा चुके रजिस्ट्रेशन
गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडेय ने बताया कि 20 मार्च से अब तक 13 लाख से अधिक तीर्थयात्री ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। इनमें 16,500 यात्रियों ने निजी वाहन से यात्रा की जानकारी दी है। 25 अप्रैल तक मार्गों की स्थिति सुधारने के निर्देश भी दिए। आठ अप्रैल को मुख्यमंत्री पुष्कर धामी यात्रा व्यवस्थाओं की फाइनल बैठक लेंगे
चारों धामों के कपाट खुलने की तारीख तय
उत्तराखंड चारधाम यात्रा के लिए धामों के कपाट खुलने की तारीखों का ऐलान हो चुका है। 30 अप्रैल को उत्तरकाशी जिले में स्थित यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के कपाट खोले जाएंगे। भगवान ‘भोले’ को समर्पित केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई और बदरीनाथ धाम के कपाट 4 मई को खुलेंगे। श्री हेमकुंड साहिब के कपाट 25 मई को खोले जाएंगे।
तीर्थ यात्री ऐसे करा सकते हैं अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
उत्तराखंड में चारधाम यात्रा पर जाने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है। उत्तराखंड सरकार की वेबसाइट registrationandtouristcare.uk.gov.in पर पंजीकरण कराया जा सकेगा। साथ ही मोबाइल ऐप touristcareuttarakhand पर भी पंजीकरण कराया जा सकेगा।
हेलीकॉप्टर यात्रा के लिए हेली टिकट heliyatra.irctc.co.in पर बुक किए जा सकेंगे, इसके लिए बुकिंग अप्रैल पहले सप्ताह में शुरू होने की संभावना है। किसी भी समस्या के लिए टोल फ्री नंबर 0135-1364 पर श्रद्धालु 24 घंटे संपर्क कर सकते हैं। इसके साथ ही टेलीफोन नंबर 01352559898 और 01352552627 पर भी संपर्क कर सकेंगे।