हरिद्वार चश्मा कंपनी की सामान्य जांच प्रक्रियां को हव्वा बनाकर ,छवि बिगाड़ने का प्रयास निंदनीय,,,,,

हरिद्वार चश्मा कंपनी की सामान्य जांच प्रक्रियां को हव्वा बनाकर ,छवि बिगाड़ने का प्रयास निंदनीय,,,,,

 

हरिद्वार चश्मा कंपनी की सामान्य जांच प्रक्रियां को हव्वा बनाकर ,छवि बिगाड़ने का प्रयास निंदनीय,,,,,

हरिद्वार-  चश्मा कंपनी की सामान्य जांच प्रक्रिया को छापे जैसी प्रक्रिया बताकर तथा चश्मो की नकली खेप हुई सीज ,जैसी अफवाहें फैलाकर वरिष्ठ समाज सेवी और उनके प्रतिष्ठान की छवि को क्षति पहुंचाने के प्रयासों की हरिद्वार के जिम्मेदार नागरिकों ने कड़ी निंदा की है।

बुद्धिजीवी वर्ग द्वारा इस तरह के प्रयास करने वालों को कड़ा सबक सिखाने की चेतावनी दी गई है,,, विशाल ऑप्टिकल्स के स्वामी डॉक्टर विशाल गर्ग को पुलिस प्रशासन, माननीय न्यायालय तथा संबंधित चश्मा कंपनी की इस सामान्य जांच प्रक्रिया से कतई कोई एतराज नहीं है,,, लेकिन हरिद्वार के जिन लोगों ने इस सामान्य जांच प्रक्रिया का हव्वा खड़ा करके उनके प्रतिष्ठान की छवि को धूमिल करने का जो प्रयास किया है,उसकी उन्होंने निंदा की है।

संभावित मेयर प्रत्याशी माने जाने एवं समाज द्वारा किए जाने वाले हर प्रयास में सहयोग करने वाले वरिष्ठ समाजसेवी डॉ विशाल गर्ग के प्रतिष्ठान विशाल ऑप्टिकल्स पर विगत दो दिन पूर्व चश्मे की एक विदेशी कंपनी की अधिकृत जांच टीम ने जांच की थी उक्त कंपनी द्वारा माननीय न्यायालय में दायर याचिका के आधार पर माननीय न्यायालय के आदेशों से यह जांच उन सभी संभावित डीलर्स के यहां की जा रही है। जहां उक्त कंपनी के डुप्लीकेट माल के मिलने की संभावना है । विशाल आप्टीकल्स के यहां हुई जांच के बाद शहर में कुछ लोगों ने ऐसी गलत अफवाहें फैलाई है जिनसे लगे कि विशाल ऑप्टिकल्स पर कंपनी विशेष के नकली चश्में बेचे जाते है। जबकि ऐसा बयान न तो किसी अधिकृत व्यक्ति ने दिया, और न हीं ऐसी कोई वास्तविकता है ।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चश्मे की एक विदेशी कंपनी की अधिकृत एक जांच कंपनी ने सिर्फ माननीय न्यायालय के निर्देशों का पालन करते हुए कंपनी विशेष के माल को सील करके अगली तारीख पर माल सहित कोर्ट में प्रस्तुत होने के निर्देश विशाल ऑप्टिकल्स के स्वामी को दिए हैं। जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों ने साफ शब्दों में कहा कि इस प्रक्रिया में पुलिस का कार्य केवल माननीय न्यायालय के आदेशों का अनुपालन कराना था ,,तथा पुलिस द्वारा कोई ऐसा बयान मीडिया को नहीं दिया गया जिसमें कहा गया हो की विशाल ऑप्टिकल्स पर नकली चश्मो की खेप सीज की गई है ,,उन्होंने बताया कि कंपनी ने अपने नियमानुसार विशाल ऑप्टिकल्स पर उक्त कंपनी के माल को सील करके विशाल ऑप्टिकल्स को ही सौंप दिया था ,, पुलिस अधिकारियों का कहना है की सील किया गया माल असली है या नकली यह बताने का कार्य उक्त कंपनी की अधिकृत जांच टीम का है पुलिस का नहीं है। विशाल ऑप्टिकल्स के स्वामी डॉक्टर विशाल गर्ग का कहना है कि उनके प्रतिष्ठान पर उक्त कंपनी का कोई भी डुप्लीकेट पीस नहीं पाया गया है।

एक स्थापित व्यक्तित्व के विरुद्ध इस तरह की अफवाहें फैलाकर छवि को धूमिल करने का प्रयास करने वालों के प्रति डॉक्टर विशाल के शुभचितंक अक्रोशित

abpindianews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share