उत्तराखंड हरिद्वार ज्वालापुर रामलीला मे हुआ सूर्पनखा-लक्ष्मण संवाद एवं खर-दूषण वध लीला का भव्य मनमोहक मंचन,,,,

उत्तराखंड हरिद्वार ज्वालापुर रामलीला मे हुआ सूर्पनखा-लक्ष्मण संवाद एवं खर-दूषण वध लीला का भव्य मनमोहक मंचन,,,,
हरिद्वार (ज्वालापुर): श्री रामलीला समिति (रजि.) मौ. लक्कड़हारान ज्वालापुर द्वारा आयोजित 119वें वार्षिकोत्सव पर भव्य मंचन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सूर्पनखा-लक्ष्मण संवाद तथा खर-दूषण वध लीला का रंगारंग मंचन कर दर्शकों को भक्तिरस और मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की आदर्श गाथा से अवगत कराया गया।
समारोह में बतौर मुख्य अतिथि माननीय राजीव शर्मा (अध्यक्ष-नगरपालिका परिषद शिवालिक नगर), सुमित चौधरी (पार्षद, नगर निगम हरिद्वार), उमाशंकर वशिष्ठ (अध्यक्ष-धड़ा पंचायत फिराहेडियान), सचिन कौशिक (महामंत्री-धड़ा पंचायत फिराहेडियान) सहित पंचायत के समस्त सदस्य, नीरज अधिकारी, उदित वशिष्ठ (ख्यालीके), केशव शिवपुरी, शुभम मिश्रा, शान्तनु सरायवाले, माधवन सरायवाले व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे। अतिथियों ने भगवान श्रीराम व लक्ष्मण की आरती कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर समिति के पदाधिकारी—अध्यक्ष श्री राम सरदार, मंत्री प्रदीप पत्थरवाले, प्रबंधक नितिन अधिकारी, कार्यवाहक अध्यक्ष विशाल सिखौला, निर्देशक दुष्यंत कुएंपेवाले, संयोजक प्रवीण मल्ल, कोषाध्यक्ष शोभित खेड़ेवाले, स्वागत मंत्री सत्यम अधिकारी तथा अन्य सदस्यों (उदित वशिष्ठ, आशुतोष चक्रपाणी, मनोज चाकलान, सिद्धार्थ चक्रपाणी, आलोक चौहान, नितिन खेड़ेवाले, राकेश चक्रपाणी, प्रवीण खेड़ेवाले, मधुसूदन हेम्मनके, शगुन भगत, शिवम अधिकारी, नितीश व गौरव चक्रपाणी, तन्मय सरदार,शशांक सिखौला, नवनीत चक्रपाणी, अरुण भक्त, आकाश सिखौला, हर्षित अधिकारी, कुणाल कुएवाले, नमन चक्रपाणि, युवराज चाकलान, राघव ठेकेदार, देवांश अधिकारी, अभिषेक चाकलान, पारुल चक्रपाणि, विशाल अधिकारी, अभिषेक भक्त, अक्षित सिखौला, माधव गौतम, आशीष शर्मा, गोविन्द मल्ल, कृष्णा सिखौला, येशू चाकलान, राजपाल चौहान, दीपक सैनी, अनुज सिखौला, विश्वम आदि) ने आयोजन को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
रामलीला समिति द्वारा प्रस्तुत लीला में जहां सूर्पनखा-लक्ष्मण संवाद ने दर्शकों को भावविभोर किया, वहीं खर-दूषण वध की अद्भुत प्रस्तुति ने मंचन को रोमांचक और यादगार बना दिया। पूरा वातावरण “जय श्रीराम” के जयघोष से गूंज उठा।