उत्तराखंड- स्कूल खोलने के फैसले में सरकार ने किया फेरबदल, स्कूल खुलेंगे मगर,,,,,,

abpindianews, देहरादून– पिछले डेढ़ साल से बंद स्कूलों को खोलने के फैसले पर उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर आ रही है जिसमे सरकार ने स्कूल खोलने के अपने फैसले को बदलाते हुए नई गाइडलाइन जारी की है।
आपको बताते चले कि प्रदेश में 2 अगस्त से स्कूल खुलने जा रहे है जिसमे सरकार के निर्देश पर शासन ने पूर्व में लिया फैसला बदलते हुए, नई गाइडलाइन जारी की है जिसमें अब सिर्फ 2 अगस्त से 9वीं से 12वीं कक्षाओ के लिए स्कूल खुलेंगे।
शासन में हुई बैठक के बाद यह फैसला लिया गया है। बैठक में तय किया गया है कि 2 अगस्त से शुरू होने वाली कक्षाएं अधिकतम चार घंटे चलेगी। सप्ताह में 5 दिन सोमवार से शुक्रवार तक ही स्कूलों में पढ़ाई होगी। इसके अलावा कक्षा 6 से कक्षा 8वीं तक कि भौतिक कक्षाएं अब 16 अगस्त से शुरू होंगी।
स्कूल आने वाले छात्रों को फूल बाजू की ड्रेस पहनना जरूरी होगा। इसके साथ ही सभी स्कूल अपनी एसओपी, नोडल ऑफिसर तैनात करेंगे। जिसमे मास्क पहनना जरूरी होगा तथा प्रार्थना सभा, बाल सभा, खेल, संगीत, सांस्कृतिक कार्यक्रम, व अन्य सामूहिक गतिविधियां प्रतिबंधित होगी।