टाइगर रिजर्व पार्क में बाघ का अध खाया शव मिलने से मची सनसनी

abpindianews, रामनगर– कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में बाघ का अधखाया शव मिला है। शव मिलने से कॉर्बेट प्रशासन में सनसनी मच गई। प्रथम दृष्टया बाघ की मौत आपसी संघर्ष में हुई बताई जा रही है। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला रेंज में सोमवार शाम गस्त कर रही टीम को बाघ का अधखाया हुआ शव मिला था। शव मिलने पर कॉर्बेट की गस्तीय टीम ने तुरंत अपने उच्चाधिकारियों को दी।
सूचना पाकर तुरंत ही मौके पर कॉर्बेट के निदेशक राहुल कुमार व डॉक्टरों की टीम घटनास्थल पर पहुंचे। जांच में प्रथम दृष्टया यह प्रतीत हुआ कि बाघ की आपसी संघर्ष में मौत हुई है।
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक राहुल कुमार ने बताया कि ढेला रेंज में बाघ की मौत की सूचना मिली. सूचना पर कॉर्बेट प्रशासन और डॉक्टरों की टीम मौके पर पहुंची. जांच में पाया गया कि बाघ की आपसी जांच में मौत हुई है. पोस्टमॉर्टम के बाद सही चीजों का पता लग पाएगा. उन्होंने कहा कि बाघ के पीछे का कुछ हिस्सा खाया हुआ है. ऐसा प्रतीत होता है कि किसी जानवर ने उसको खाया है. उन्होंने कहा कि बाघ के जो जेनेटिक ऑर्गन हैं, वो खाये हुए हैं।