उत्तराखंड में इस राष्ट्रीय राजमार्ग पर 15 दिनो तक रात में यातायात रहेगा प्रतिबंधित, आवश्यक सेवा वाहनों को रहेगी छूट,,,,

उत्तराखंड में इस राष्ट्रीय राजमार्ग पर 15 दिनो तक रात में यातायात रहेगा प्रतिबंधित, आवश्यक सेवा वाहनों को रहेगी छूट,,,,
देहरादून: अधिशासी अभियन्ता (सिविल), कमान अधिकारी, 1442 सेतु निमार्ण इकाई (ग्रेफ) द्वारा 56 सेना डाकघर ने अपने पत्र संख्या: 8202/के0सी0सी0/08 लोकेशन/161 ईपीसी दिनांक 09 जुलाई, 2025 द्वारा अवगत कराया गया है कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 34 के कि0मी0.
108.00 से 106.00 रतूडीसेरा और बन्दरकोट में KCC Buildcon pvt Ltd के अनुसार Stabilization of Land Slide and Slope Protection का कार्य किया जाना है, जिससे मलवा एवं बोल्डर नीचे गंगोत्री राजमार्ग पर गिरने की सम्भावना है। इन मार्गों पर चलने वाले यात्रियों एवं वाहनों की सुरक्षा के दृष्टिगत कन्सेनर एजेन्सी एवं याचक विभाग द्वारा उक्त राष्ट्रीय राजमार्ग पर समय-समय पर यातायात/पैदल चलने वाले यात्रियों के लिये मार्ग बन्द करने का अनुरोध किया गया है।
अतएव आगामी चारधाम यात्रा के दृष्टिगत दिनांक 20.07.2025 से 05.08.2025 (15 दिनों) तक के लिये राष्ट्रीय राजमार्ग 34 के कि0मी0 108.00 एवं कि०मी० 106.00 (रतूडीसेरा एवं बन्दरकोट) में भूस्खलन उपचार कार्य हेतु निम्न सारणी के अनुसार बन्द खोलने के आदेश प्रदान किये जाते है:-
दिनांक
20.7.25 से 05.08.2025
यातायात बन्द का समय यातायात खुलने का समय
रात्रि 10 से प्रातः 04 बजे तक, प्रातः 4 से रात्रि 10 बजे तक
अतः कमाण्डर 36 बी०आर०टी०एफ० तेखला उक्त अवधि में मार्ग बन्द रखने की सूचना किन्ही 02 राष्ट्रीय समाचार पत्रों में प्रकाशित करते हुये उक्त सूचना बृहद प्रचार-प्रसार करना सुनिश्चित करेगे तथा उपरोक्त राष्ट्रीय राजमार्ग की आवाजाही बन्द के दौरान जीवन रक्षक वाहन/आपातकालीन सेवा वाहन/पुलिस/प्रशासन एवं त्रिस्तरीय पंचायत निवार्चन कार्यो में लगे वाहनों को उक्त मार्ग पर आवाजाही की अनुमति रहेगी।