मां गंगा मोक्षदायिनी और जीवनदायिनी है कोई भी शुभ काम करने से पहले मांं गंगा का आशीर्वावाद लिया जाता है-पुष्कर सिंह धामी (मुख्यमंत्री) उत्तराखंड
abpindianews, हरिद्वार – उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज हरिद्वार पहुंचे जहा पार्टी कार्यकर्ताओं ने पुष्कर सिंह धामी का जोरदार स्वागत किया। पुष्कर सिंह धामी ने हर की पौड़ी स्थित मां गंगा का पूजन और दुग्ध अभिषेक भी किया। इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि मां गंगा मोक्षदायिनी और जीवनदायिनी है। कोई भी शुभ काम करने से पहले मांं गंगा का आशीर्वावाद लिया जाता है। उत्तराखंड के प्रधान सेवक की जो जिम्मेदारी उन्हें मिली है उसे निभाने के लिए ही वो मां गंगा का आशीर्वाद लेने हरिद्वार आये है।
वही देवस्थानम बोर्ड के सवाल पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा देवस्थानम बोर्ड को लेकर जो मत पहले वाले सीएम का था वही मत उनका भी है, निश्चित रूप से वो इससे किसी को भी प्रभावित नही होने देंगे। नवनियुक्त मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज पहली बार हरिद्वार दौरे पर हैं ,जहां सबसे पहले वह हर की पौड़ी पहुंचे, हर की पौड़ी पर उत्साहित बीजेपी कार्यकर्ता द्वारा उनका ढोल नगाड़ा और पुष्प वर्षा के साथ जोरदार स्वागत किया
गया,मुख्यमंत्री ने हर की पौड़ी पर साधु-संतों पर पुष्प वर्षा कर उनका आशीर्वाद लिया। तत्पश्चात उन्होंने ब्रह्मकुंड पर गंगा पूजन किया, श्री गंगा सभा के पंडितों द्वारा विधि विधान के साथ मुख्यमंत्री का गंगा पूजन संपन्न कराया गया।
इस मौके पर श्री गंगा सभा की अध्यक्ष प्रदीप झा, महामंत्री तन्मय वशिष्ठ, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ,कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद , विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन, विधायक संजय गुप्ता ,जिलाध्यक्ष जयपाल चौहान महामंत्री विकास तिवारी सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।