उत्तराखंड कावड़ यात्रा में हरिद्वार पहुंचे 4 करोड़ से ज्यादा शिवभक्त, हरकी पैड़ी पर श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़, हाईवे पर उमड़ा जनसैलाब,,,,

उत्तराखंड कावड़ यात्रा में हरिद्वार पहुंचे 4 करोड़ से ज्यादा शिवभक्त, हरकी पैड़ी पर श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़, हाईवे पर उमड़ा जनसैलाब,,,,

उत्तराखंड कावड़ यात्रा में हरिद्वार पहुंचे 4 करोड़ से ज्यादा शिवभक्त, हरकी पैड़ी पर श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़, हाईवे पर उमड़ा जनसैलाब,,,,

हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार 24 घंटे के अंदर 56 लाख कांवड़ यात्री गंगाजल भरकर रवाना हुए और 12 दिन में मेले में पहुंचे शिवभक्तों की संख्या 4.12 करोड़ 90 हजार पहुंच गई।

कांवड़ यात्रा के अंतिम दिन डाक कांवड़ यात्रियों की रफ्तार बेहद तेज रही। हाईवे से लेकर शहर की गलियों तक सबसे अधिक तेज आवाज वाली बाइकों की गूंज रही। इसके चलते स्थानीय अपने घरों में ही कैद रहे। जरूरी काम के लिए ही बाहर निकले। 24 घंटे के अंदर 56 लाख कांवड़ यात्री गंगाजल भरकर रवाना हुए और 12 दिन में मेले में पहुंचे शिवभक्तों की संख्या 4.12 करोड़ 90 हजार पहुंच गई।

कांवड़ मेले के अंतिम चरण में श्रद्धालुओं की भीड़ ने सारे रिकॉर्ड पीछे छोड़ दिए हैं। सोमवार शाम छह बजे से मंगलवार शाम छह बजे तक 24 घंटे में 56 लाख कांवड़ यात्री गंगाजल भरकर अपने गंतव्यों की ओर रवाना हुए।

एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि 10 जुलाई से लेकर मंगलवार शाम तक कुल 4 करोड़ 12 लाख 90 हजार शिवभक्त गंगाजल भरकर हरिद्वार से रवाना हो चुके हैं। यह आंकड़ा अब तक की सबसे बड़ी भीड़ में गिना जा रहा है।

एसएसपी ने बताया कि मेले के अंतिम दिन अधिक संख्या में दोपहिया वाहनों से रवाना होने वाले शिवभक्तों अधिक रहे। हरकी पैड़ी और अन्य प्रमुख घाटों से लेकर हाईवे और शहर की सड़कों तक पुलिस बल की कड़ी निगरानी रही। ड्रोन कैमरों और सीसीटीवी की मदद से भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था पर बारीकी से नजर रखी जा रही है।

बुधवार को शिवरात्रि के मौके पर शिवालयों में जलाभिषेक किया जाएगा। कनखल स्थित दक्षेश्वर महादेव मंदिर, बिल्केश्वर महादेव मंदिर और तिलभांडेश्वर, दरिद्र भंजन, नीलेश्वर महोदव, पशुपति नाथ, गुप्तेश्वर आदि प्रमुख मंदिरों में जलाभिषेक के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहेगी। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि सभी मंदिरों में पुलिसकर्मियों की ड्यूटियां लगा दी गई हैं।

मंगलवार की रात तक हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश सहित तमाम जगहों से आए शिवभक्त दोपहिया और बड़े वाहनों में गंगाजल लेकर रवाना होते रहे। मध्यरात्रि से आसपास के इलाके और पड़ोसी जनपद सहारनपुर, बिजनौर आदि से गंगाजल लेने शिवभक्त पहुंचे। बुधवार की दोपहर तक हरिद्वार जिले के तमाम क्षेत्रों के लोग गंगाजल भरकर शिवालय में पहुंचेंगे। दोपहर तक हाईवे और शहर के अंदर वाहनों का शोर रहेगा।

abpindianews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share