स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे गलत काम की जनता लगातार कर रही थी शिकायते, पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 9 लड़कियों को किया रिकवर
abpindianews, हल्द्वानी – नैनीताल काफी दिनों से मिल रही शिकायतों के बाद पुलिस की स्पा सेंटर में छापेमारी जारी है। सीओ हल्द्वानी के नेतृत्व में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने काठगोदाम क्षेत्र के जंगल लक्ज़री स्पा सेंटर में छापा मारा तो पुलिस के होश उड़ गए, पुलिस ने 9 लड़कियों को रिकवर किया है, साथ ही संचालक सहित दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है, स्पा सेंटर में एक युवक आपत्तिजनक हालत में भी मिला, साथ ही स्पा सेंटर की दो महिला संचालक फरार है। जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।
घटना के बाद पुलिस ने प्रशासन की मौजूदगी में स्पा सेंटर को सील कर दिया है, रिकवर की गई लड़कियां मिजोरम, मणिपुर, पश्चिम बंगाल और दिल्ली की रहने वाली हैं, स्पा सेंटर से आपत्तिजनक चीजें भी बरामद हुई है, न तो स्पा सेंटर का लाइसेंस है और न ही युवतियों के सत्यापन कराये गए है, पकड़े गए युवकों के खिलाफ अनैतिक तस्करी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।
हल्द्वानी में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम पिछले एक हफ्ते से शिकायतों के आधार पर स्पा सेंटरों में लगातार छापेमारी की कार्यवाई कर रही है।