धर्मनगरी हरिद्वार में अवैध शराब एवं सट्टे के जानलेवा कारोबार से परेशान होकर सड़क पर उतरी जनता, SSP से गुहार लगाई
abpindianews,हरिद्वार– धर्मनगरी हरिद्वार की ग्रामीण विधानसभा के गाँव जमालपुर कलाँ में अवैध शराब बेचने वालों और अवैध सट्टे के खिलाफ ग्रामवासियों ने मोर्चा खोल दिया। पत्रकार ओम प्रयास ने आरोप लगाए हैं कि जमालपुर कलाँ में कई सालों से अवैध शराब और सट्टे का काला कारोबार जारी है। गाँव मे लगातार अवैध शराब का काला कारोबार जारी है जिसमे गाँव के छोटे-छोटे बच्चे भी उसके शिकार होते जा रहे हैं। गाँव के युवाओं ने अवैध शराब और अवैध सट्टे के काम को बंद कराने के लिए गाँव मे दो मीटिंग की जिसमे गाँव के मंदिर समिति अध्यक्ष समेत पूर्व प्रधान और ग्रामवासी मौजूद रहे। मीटिंग में शराब बेचने वालों के खिलाफ एजेंडा तैयार किया गया और अवैध शराब और सट्टे की खाईबाड़ी करने वालो को अवैध काम बंद करने के लिए कहा गया। मीटिंग के फैसले से कुछ शराब बेचने वालों ने अपनी शराब बन्द कर दी लेकिन एक अवैध शराब माफिया ग्रामवासियों को ठेंगा दिखाता रहा और अपने दो साथियों के साथ स्कूल से अवैध शराब बेचने का काम करता रहा।
इन सभी को देखकर ओम प्रयास ने नेतृत्व में युवाओ ने गाँव के बुद्धिजीवियों को इकट्ठा कर मीटिंग की जिसमे गाँव के सभी शराब माफियाओं के नाम लिखित शिकायत लिखी गई। शिकायत में गाँव के 13 शराब माफियाओ और एक सट्टा माफिया के खिलाफ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के नाम शिकायत लिखी गई जिसमें गाँव के सैकड़ो लोगो ने अपने हस्ताक्षर किए। ग्रामवासियों ने सभी शराब माफिया और सट्टा माफिया के खिलाफ शिकायत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस. को दी और सभी शराब माफियाओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की अपील की।
इस मौके पर प्रीतम, नितिन, विकास, सागर, नितिश, बिंदा, अक्षय, शुभम, सुशील, सुलेन्द्र ठेकेदार, यशपाल सिंह, पप्पल ठेकेदार, नत्थू सिंह पूर्व प्रधान, रामलाल, भूपेश, दीपक, ओमप्रकाश, अशोक कुमार, जयपाल सिंह, ज्ञानचंद, ललित तोमर आदि मौजूद रहे।