अवैध संबंधों का शक होने पर पति ने गला रेतकर पत्नी को मौत के घाट उतारा

अवैध संबंधों का शक होने पर पति ने गला रेतकर पत्नी को मौत के घाट उतारा

abpindianews, हरिद्वार पुलिस ने सिडकुल थाना क्षेत्र स्थित हेतमपुर गाँव मे हुई महिला की हत्या का खुलासा कर दिया है। अवैध संबंध का शक होने के चलते महिला के पति ने ही धारदार हथियार से गला रेतकर उसकी हत्या की थी। हरिद्वार एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने सिडकुल थाने में प्रेस वार्ता कर हत्याकांड का खुलासा किया।

एसपी सिटी ने बताया कि 24 जुलाई को आरोपी राजेश और उसकी पत्नी राजकुमारी में विवाद हुआ था, विवाद इतना बढ़ गया कि राजेश ने गुस्से में आकर पत्नी का गला रेतकर हत्या कर दी और उसके शव को सड़क पर छोड़कर ही फरार हो गया। पुलिस टीम द्वारा हत्याकांड के बाद से आरोपी राजेश की धरपकड़ के प्रयास किये जा रहे थे और बीते गुरुवार को पुलिस यूपी के लखीमपुर खीरी से उसे गिरफ्तार करने में सफल हो पाई। आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया गया।

abpindianews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share