करोड़पति बाप का बेटा बाइक और मोबाइल चोरी में गिरफ्तार
abpindianews, हरिद्वार। पिता लखपति ओर बेटा निकला बाइक चोर।
हरिद्वार पुलिस ने मोबाइल झपटने ओर बाइक चुराने के आरोप में तीन युवाओं को गिरफ्तार किया है।
पकड़े गए लड़को में से एक बिजनौर के रसूखदार व्यक्ति का लड़का बताया जा रहा है।
पूछताछ में यह बात सामने आई कि पकड़े गए लड़के के पिता का बिजनौर में स्टोन क्रेसर और कई बीघा जमीन है।
पुलिस पूछताछ में पाया कि पकड़े गए तीनो युवा सिडकुल में जॉब करते है।
उनके पास से पुलिस को चोरी की बाइक ओर मोबाइल बरामद किए गए है।
नगर कोतवाली पुलिस ने बाइक चोरी और मोबाइल लूट के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार एक आरोपी बिजनौर के लखपति परिवार से ताल्लुक रखता है।
करीब 100 बीघा से अधिक जमीन और स्टोन क्रशर भी परिवार के पास है।
पुलिस के मुताबिक बीते 17 जनवरी को श्यामपुर कांगड़ी के रहने वाले जयराम ने तीन बाइक सवार युवक के मोबाइल फोन छीनकर फरार होने की सूचना पुलिस को दी।
नगर कोतवाली पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 3 यूूवाओ को गिरफ्तार किया।
जिनके पास से चोरी की तीन बाइक और झपटे हुए मोबाइल फोन बरामद हुए है।
नगर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि आरोपी हिमांश के पिता का बिजनौर में स्टोन क्रशर है।
तीनों सिडकुल की फैक्ट्री में काम करते हैं,आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
पिता करोड़ो का मालिक और बेटा इस तरह से अपराध की दुनिया मे सक्रिय है।
इसके पीछे युवाओं में पैसे को लेकर बढ़ता क्रेज ओर से कमाने को कुछ भी कर जाने की ललक खतरनाक है।