उत्तराखण्ड त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना प्रारंभ, 32580 उम्मीदवारों की किस्मत का होगा आज फैसला,,,,,

उत्तराखण्ड त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना प्रारंभ, 32580 उम्मीदवारों की किस्मत का होगा आज फैसला,,,,,
देहरादून: उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना शुरू हो चुकी है। 11,082 पदों के लिए 32,580 प्रत्याशियों की किस्मत का आज शाम तक फैसला हो जाएगा।
89 विकासखंडों का चुनाव नतीजा जारी होने के साथ ही पूरा परिणाम आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। विजयी जुलूस निकालने पर बैन लगाया गया है। मतगणना कार्य में 15,024 कार्मिक और 8,926 जवान सुरक्षा व्यवस्था में तैनात हैं।
गौरतलब है कि पंचायत चुनाव के दोनों चरणों में 69.16 प्रतिशत मतदान हुआ था जिनमें, 74.42 फीसदी महिला जबकि 64.23% पुरुष मतदाताओं ने वोट डाले थे।
गौरतलब है कि आयोग ने इस बार दो चरणों में मतदान कराया है। दोनों चरणों में कुल मिलाकर मतदान में ऊधमसिंह नगर जिला अव्वल रहा और अल्मोड़ा सबसे फिसड्डी रहा। 2019 के चुनाव में भी अल्मोड़ा में सबसे कम मतदान हुआ था। मैदानी जिलों में पर्वतीय के मुकाबले अधिक मतदान रिकॉर्ड किया गया। हरिद्वार को छोड़कर बाकी 12 जिलों में हुए चुनाव में महिलाओं ने मतदान में बाजी मारी।
दोनों चरणों में छह साल बाद फिर मतदान का आंकड़ा पहले जैसा ही रहा। राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक इस बार 69.16 प्रतिशत मतदान हुआ है। इससे पहले 2019 के चुनाव में 69.59 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था।