उत्तराखंड कोरोना अपडेट, मास्क ठीक से नहीं पहना तो कटेगा चालान – अशोक कुमार (DGP)

abpindianews, देहरादून– उत्तराखंड में 2903 नए कोविड संक्रमण के मामले सामने आए है। 64 लोगो की मौत हुई है जबकि 8165 लोग आज ठीक होकर घर गए। अभी तक उत्तराखंड में 5734 लोगों की मौत हो चुकी है।
देहरादून 610 ,हरिद्वार 465,नैनीताल 256 ,पौड़ी 297,टिहरी 281,उधम सिंह नगर में 183, चमोली 160,अल्मोडा 221,चंपावत 89, बागेश्वर में 40,पिथौरागढ़ 112,उत्तरकाशी 58 केस आये है।
राज्य में 57929 एक्टिव मरीजों की अब सँख्या हो गई है।
देहरादून – मास्क सही से न लगाने पर कटेगा चालान।
उत्तराखंड में कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइन को लेकर उत्तराखंड पुलिस सख्त हो गई है। अब न केवल मास्क न पहनें पर बल्कि सही से मास्क न पहनने पर भी चालान काटा जाएगा, उत्तराखंड पुलिस के मुखिया अशोक कुमार ने इसको लेकर निर्देश जारी कर दिए है।
पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अशोक कुमार, ने सभी जिलों के एस एस पी /एस पी को निर्देशित किया, जिसमे किसी व्यक्ति ने सही तरीके से मास्क नहीं पहना है और मास्क नाक व मुंह के नीचे या गले में लटका रखा है। तो उस पर मास्क न पहनने के बराबर ही जुर्माना किया जाए। ऐसे व्यक्ति पर प्रथम बार उल्लंघन में 500, दूसरी बार 700 और उसके बाद 1000 रूपए जुर्माना की कार्यवाही अमल में लायी जाए।