देहरादून के शिक्षकों के लिए आई बड़ी खबर, 2 दिन की छुट्टी को लेकर आया सरकार का यह आदेश,,,,,
देहरादून के शिक्षकों के लिए आई बड़ी खबर, 2 दिन की छुट्टी को लेकर आया सरकार का यह आदेश,,,,,
देहरादून: लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 में शिक्षकों/कार्मिकों द्वारा सार्वजनिक अवकाश तिथि में निर्वाचन कार्य के सापेक्ष प्रतिकर अवकाश के सम्बन्ध में।
उपर्युक्त विषयक जनपद देहरादून के शिक्षक संगठन के पदाधिकारियों द्वारा पत्र उपलब्ध कराते हुए अवगत कराया गया है कि जनपदान्तर्गत कार्यरत शिक्षकों/ कार्मिकों द्वारा लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु सार्वजनिक अवकाश तिथियों को निर्वाचन सम्बन्धी कार्य किया गया है। ऐसी स्थिति में संगठन पदाधिकारियों द्वारा कार्मिकों को सार्वजनिक अवकाश अवधि में कार्य किए जाने के सापेक्ष प्रतिकर अवकाश प्रदान किए जाने का अनुरोध किया गया है।
उक्त के सम्बन्ध में निर्देशित करना है कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सम्पन्न कराये जाने हेतु जिन कार्मिकों द्वारा सार्वजनिक अवकाश अवधियों में कार्य किया गया है, को निर्वाचन से सम्बन्धित (तहसीलदार/उप जिलाधिकारी/अपर जिलाधिकारी/मुख्य शिक्षा अधिकारी/उप शिक्षा अधिकारी/खण्ड शिक्षा अधिकारी अथवा समकक्ष) सक्षम अधिकारी के प्रमाण-पत्र के आधार पर नियमानुसार प्रतिकर अवकाश दिए जाने के सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। यह भी संज्ञानित हों कि नियमानुसार एक साथ केवल 02 प्रतिकर अवकाश देय होंगे।