उत्तराखंड सिमली-ग्वालदम हाईवे गौचर-कमेड़ा पर मलबे में फंसी बस, हाईवे के दोनों और लगा लम्बा जाम,,,,

उत्तराखंड सिमली-ग्वालदम हाईवे गौचर-कमेड़ा पर मलबे में फंसी बस, हाईवे के दोनों और लगा लम्बा जाम,,,,

उत्तराखंड सिमली-ग्वालदम हाईवे गौचर-कमेड़ा पर मलबे में फंसी बस, हाईवे के दोनों और लगा लम्बा जाम,,,,

देहरादून: सिमली-ग्वालदम नेशनल हाईवे गौचर-कमेड़ा में मलबे में एक बस फंस गई। यहां कई सड़कों पर भारी मलबा आने से गांवों का संपर्क टूट गया है।

सिमली-ग्वालदम नेशनल हाईवे गौचर-कमेड़ा में मलबे में एक बस फंसने से हाईवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। बस को निकलाने की कोशिश की जा रही है। पहाड़ी से बोल्डर आने के कारण हाईवे बंद हो गया है। बीआरओ द्वारा बोल्डरों को हटाने का प्रयास जारी है।

वहीं कर्णप्रयाग-नैनीसैंण मोटर मार्ग पर भारी मलबा आने से यह मार्ग कई स्थानों पर बंद है। कनखुल तल्ला के पास शनिवार सुबह फिर से मलबा गिरा। पिछले 24 घंटे से मार्ग पूरी तरह बंद है, जिससे कपीरी पट्टी के दर्जनों गांवों का मुख्य बाजार से संपर्क कट गया है।

देश में अभी केवल पांच दिन ही नहीं आगामी 15 दिन तक मानसून की बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। मौसम विभाग भी अब मानसून का मिजाज नरम पड़ने का इंतजार कर रहा है। राज्य में इस बार लगातार मानसूनी बारिश हो रही है। बारिश का आंकड़ा हर साल मानसून सीजन से आगे बढ़ चुका है।

मौसम विभाग के निदेशक सीएस तोमर का कहना है कि अभी पांच दिन तक प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि 15 सितंबर तक अभी मानसून जारी रहेगा। हां 15 सितंबर आते-आते थोड़ा हल्का हो सकता है। सितंबर के आखिरी सप्ताह तक मानसून की विदाई हो सकती है।

abpindianews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share