“उत्तराखंड” गौरीकुंड अचानक मलबा आने से आई आपदा में लापता लोगों की प्रशासन ने जारी की सूची,,,,,

“उत्तराखंड” गौरीकुंड अचानक मलबा आने से आई आपदा में लापता लोगों की प्रशासन ने जारी की सूची,,,,,

“उत्तराखंड” गौरीकुंड अचानक मलबा आने से आई आपदा में लापता लोगों की प्रशासन ने जारी की सूची,,,,,

ABPINDIANEWS, रूद्रप्रयाग- गौरीकुंड डाट पुलिया के समीप भूस्खलन होने के कारण 2 दुकाने और 1 खोका बहने से 20 से अधिक लोगों के लापता होने की संभावनाएं जताई जा रही है हालांकि प्रशासन की ओर से 12 लापता लोगों की सूची जारी कर दी गई है. , मौके पर पहुंच कर जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ने सूचना दी कि उक्त स्थान से 13 लोग लापता है। लापता लोगों में स्थानीय निवासियों के साथ-साथ नेपाल से बड़ी संख्या में लोग लापता हो रखे हैं जिनमें कहीं मासूम बच्चे भी शामिल हैं लापता लोगों में-
1, आशु उम्र 23 साल निवासी जनई।
2, प्रियांशु चमोला S/O कमलेश चमोला 18 साल निवासी तिलवाड़ा।
3, रणबीर सिंह 28 साल निवासी बस्टी।
4, अमर बोहरा S/O मान बहादुर बोहरा निवासी नेपाल।
5, अनिता बोहरा W/O अमर बोहरा 26 साल निवासी नेपाल।
6, राधिका बोहरा D/O अमर बोहरा 14 साल निवासी नेपाल।
7, पिंकी बोहरा D/O अमर बोहरा 8 साल निवासी नेपाल।
8, पृथ्वी बोहरा S/O अमर बोहरा 7 साल निवासी नेपाल।
9, जटिल S/O अमर बोहरा 6 साल निवासी नेपाल।
10, वकील S/O अमर बोहरा 3 साल निवासी नेपाल।
11, विनोद S/O बदन सिंह 26 साल निवासी खानवा भरतपुर।
12, मुलायम S/O जसवंत सिंह 25 साल निवासी नगला बंजारा सहनपुर शामिल हैं।

abpindianews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share