हरिद्वार कुंभ 2021, आनन-फानन में हो रहे हैं हरिद्वार कुंभ के अधूरे कार्य
apnindianews- हरिद्वार , सड़क निर्माण में निरंतर सामने आने वाली खामियों को देखते हुए विभाग द्वारा आनन-फानन में कराए जाने वाले सड़क निर्माण कार्यों की गुणवत्ता को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है! प्राप्त जानकारी अनुसार हालही में संबंधित विभाग द्वारा की गई सड़क गुणवत्ता जांच में कुंभ क्षेत्र में बनी कहीं सड़कों के सैंपल फेल पाए गए हैं!
बिना वैकल्पिक मार्ग के दिन के समय होने वाले सड़क निर्माण कार्य के चलते स्थानीय जनता एवं यात्रियों को यातायात में हो रही है भारी परेशानी वहीं दूसरी ओर लंबे अरसे बाद बनी सड़कों मैं से कई सड़कों को अधूरे कार्यों के चलते पुनः खोद दिया गया है जिससे स्थानीय जनता में भारी रोष देखने को मिल रहा है!