प्रीत और मान ने की नए जीवन की शुरुआत
abpindianews, पंजाब – प्रदेश के मुख्यमंत्री भगवंत मान डॉ. गुरप्रीत कौर के साथ शादी के बंधन में बंध गए. इस दौरान दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब से आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा भी मौजूद हैं। इससे पहले सीएम भगवंत मान की शादी में शिरकत करने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हवाई अड्डे पर पहुंचे। इस दौरान उन्होनें कहा कि आज बहुत खुशी का दिन है कि मेरे छोटे भाई और पंजाब के मुख्यमंत्री विवाह के बंधन में बंध रहे हैं।
abp India News परिवार की ओर से भगवान से प्रार्थना करते है शो भगवंत मान और गुरमीत कौर को उनको सुखी वैवाहिक जीवन प्रदान करें। मेहमानों के आने शुरू होते ही सीएम भगवंत मान के घर के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी। सबसे पहले पहुंचने वालों में राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा शामिल थे।