कोविशिल्ड वैक्सीन की पहली खेप पहुँचेगी 14 को, ये रहेगा सरकार का प्लान

कोविशिल्ड वैक्सीन

abpindianews- कोविशिल्ड वैक्सीन 14 को पहुंच रही उत्तराखंड,पहली खेप में मिली 1लाख 13 हजार डोज

उत्तराखंड में सबसे पहले हरिद्वार से होगा टीकाकरण, कुंभ को देखते हुए लिया निर्णय

देहरादून, उत्तराखंड में कोविशिल्ड वैक्सीन की पहली खेप 14 जनवरी को पहुंचेगी।

उत्तराखंड में कोविशिल्ड वैक्सीन की ओहली खेप में 1 लाख 13 हजार डोज मिलेगी।

कोविशिल्ड वैक्सीन
कोविशिल्ड वैक्सीन लगाने की तैयारी पूरी

प्रदेश में 16 जनवरी से कोरोना टीकाकरण की शुरुवात की जानी है।

हरिद्वार कुंभ को देखते हुए सभी हेल्थवर्करो को पहले चरण में ही वैक्सीन दी जाएगी।ko

कोविड वैक्सिनेशन की नोडल अधिकारी सानिका का कहना है कि केंद्र से वैक्सीन मिलने के बाद उसे जिलो को भेजा जाएगा।

जिसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है।

सानिका ने बताया कि सुरक्षा के लिहाज से भी सभी एहतियात पूरे कर लिए गए है।

उन्होंने बताया कि वैक्सीन विशेष विमान से जोलीग्रांट एयरपोर्ट पर आएगी।

जिसे प्रदेश के मुख्यालय में बने स्टेट सेंटर से वैक्सीन को रीजनल ओर जिला मुख्यालय पर भेजी जाएगी।

सानिका ने बताया कि जिलो तक वैक्सीन को पहुंचाने के लिए चालक के साथ अन्य कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

नोडल अधिकारी सोनिका ने बताया कि पहले चरण में राज्य के सभी जिला अस्पतालों,

मेडिकल कॉलेज, एम्स, सेना अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर तैनात कर्मियों को टिका लगाया जएगा।

उन्होंने बताया कि कोविड वैक्सीन की दो खुराक लगाई जाएगी।

जिसमे पहली खुराक के 28 दिन के बाद दूसरी डोज लगाई जाएगी।

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री Narendra Modi के मार्गदर्शन में आगामी 16 जनवरी से चरणबद्ध तरीके से कोविड-19 टीकाकरण का राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू होने जा रहा है।

उन्होंने बताया कोविड टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए प्रदेश में आज पुनः एक बार सफलतापूर्वक ड्राय रन का आयोजन किया गया।

सीएम ने लोगों से अपील की कि कोरोना वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है।

टीकाकरण को लेकर मन में किसी भी तरह की भ्रांति न रखें और इससे घबराएं नहीं बल्कि इसके लिए निर्धारित प्रक्रिया का अनुपालन करें।

साथ ही पहले की भांति मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग तथा हाथों को समय-समय पर धोना जारी रखें।

abpindianews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share