ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान हॉलीवुड सुपरस्टार विल स्मिथ ने शो होस्ट क्रिस रॉक को स्टेज पर जडा मुक्का
abpindianews, दिल्ली- ऑस्कर 2022 के अवार्ड सेरेमनी में सभी दिग्गज कलाकार मौजूद रहे और सभी विजेताओं का नाम भी एलाउन्स किया गया। इस सेरेमनी में तगड़ा कंपटीशन रहा लेकिन अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी। ऑस्कर में विल स्मिथ का मुक्का विवाद
अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान हॉलीवुड सुपरस्टार विल स्मिथ ने शो होस्ट क्रिस रॉक को स्टेज पर मुक्का जड़ दिया। जिसके बाद कहा जा रहा है कि उनके इस हरकत पर उन्हें ऑस्कर अवार्ड भी वापस करना पड़ सकता है। आपको बता दें ऑस्कर 2022 में बेस्ट एक्टर के लिए विल स्मिथ को अवार्ड मिला है।
Will Smith :दरअसल पोस्टिंग के दौरान कॉमेडियन क्रिस रॉक ने विल स्मिथ की वाइफ जेडा पिंकेट के गंजेपन को लेकर एक जोक मारा था। जिसके बाद विल स्मिथ ने अपना आपा खोते हुए स्टेज पर जाकर क्रिस रॉक को मुक्का जड़ दिया। उनकी इस हरकत से सभी दर्शक हैरान रह गये।