उत्तराखंड सीएम तीरथ सिंह रावत ने हटाये त्रिवेंद्र रावत के बनाये दर्जाधारी

उत्तराखंड सीएम तीरथ सिंह रावत ने हटाये त्रिवेंद्र रावत के बनाये दर्जाधारी

abpindianews, देहरादून(गौरव शर्मा)- प्रदेश मेंं सत्ता परिवर्तन के साथ ही बदल गई प्रदेश में राजनीति की तस्वीर, जैसी आशंका जताई जा रही थी हुआ भी ऐसा ही। तीरथ सिंह रावत ने त्रिवेंद्र सरकार में नियुक्त किये गए सभी  दर्जाधारियों की छुट्टी कर दी है। शुक्रवार को मुख्यसचिव ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए है। इसमे सवैधानिक पदों को छोड़ कर सभी दायित्व धारी को उनके पद से कार्यमुक्त कर दिया गया है। तीरथ सरकार अब नए सिरे से कार्यकर्ताओं को दायित्व बंटेगी। आपको बता दे कि त्रिवेंद्र सरकार ने 114 भाजपा नेताओं को दायित्व सौंपे थे।

सीएम तीरथ ने हटाये त्रिवेंद्र रावत के बनायेतीरथ सिंह रावत के सीएम बनने के बाद इनकी कुर्सियों पर खतरा मंडरा रहा था। इससे पहले सीएम तीरथ ने त्रिवेंद्र सिंह रावत के ज्यादातर सलाहकारों को भी हटा दिया था। यही नही सचिव से लेकर निजी स्टाफ में भी फेरबदल किया जा चुका है। दर्जधिरियों को हटाने को लेकर बताया जा रहा था कि आरएसएस लगातार दबाव बना रहा था। इस बात को लेकर सीएम तीरथ ओर उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत कुमार के बीच बैठक भी हुई।

यही नहीं सीएम तीरथ सिंह रावत ने इस बाबत प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक से भी वार्ता की थी। बताया जा रहा है कि अब नए सिरे से तीरथ पार्टी के जिम्मेदार कार्यकर्ताओं को ये दायित्व देगी।अब इसके साथ ही तीरथ सरकार में नए दर्जाधारियों को लेकर भी सुगबुगाहट शुरू हो गई है।

abpindianews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share