उत्तराखंड कौन बनेगा सीएम? कई नामों को लेकर चर्चा तेज, लेकिन सस्पेंस बरकरार?
abpindianews, देहरादून – प्रदेश में विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद सभी का सिर्फ एक ही सवाल है कि राज्य का नया मुख्यमंत्री कौन होगा? जिस पर अब कयास लगाए जा रहे हैं कि आगामी दो-तीन दिन में सीएम फेस को लेकर घोषणा हो सकती है साथ ही राज्य में नई सरकार का भी गठन हो जाएगा।
प्रदेश में तेजी से चल रही है शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां,,,,,
भाजपा ने नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक का कहना है कि इस शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ ही कई दिग्गज नेता शामिल हो सकते हैं।
केंद्रीय पर्यवेक्षक भी रह सकते हैं मौजूद,,,,
इसके साथ ही शपथ ग्रहण समारोह में जिलों के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को भी आमंत्रित किये जायेंगें। सूत्रों की मानें तो रविवार तक केंद्रीय पर्यवेक्षक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मीनाक्षी लेखी भी उत्तराखंड पहुंच सकती हैं।