राष्ट्रीय महामंत्री श्री महंत सत्य गिरी महाराज ने की घोषणा 5 मार्च को पांडे वाला ज्वालापुर से ही निकलेगी अखाड़े की पेशवाई
abpindianews, हरिद्वार– श्री पंच दशनाम आवाहन अखाड़ा के राष्ट्रीय महामंत्री श्री महंत सत्य गिरी जी महाराज ने आज प्रेस को बयान जारी करते हुए अपने अखाड़े की प्रस्तावित पेशवाई 5 मार्च को ज्वालापुर पांडे वाले मैदान से निकाले जाने की बड़ी घोषणा कर दी है। ज्वालापुर पांडे वाले स्थित रघुनाथ मंदिर में आज सुबह श्री पंच दशनाम आह्वान अखाड़े के राष्ट्रीय श्री महंत पूर्णागिरि महाराज के नेतृत्व में अखाड़े के संतों के एक प्रतिनिधिमंडल ने ज्वालापुर पंचायती धड़े के पदाधिकारियों से बुधवार को मुलाकात करते हुए वहां का निरीक्षण कर जायजा लिया तथा अपने श्री पंच दशनाम आवाहन अखाड़े की पेशवाई ज्वालापुर से ही निकाले जाने का एलान कर दिया है।
श्रीमहंत सत्य गिरी महाराज ने कहा कि उन्होंने कांगड़ी क्षेत्र का भी दौरा किया था परंतु वहां जंगल के अलावा कुछ भी नहीं है लिहाजा हमारे अखाड़े के संतों ने तय करते हुए ज्वालापुर से ही पेशवाई निकाले जाने पर अपनी सहमति दी है। इस मौके पर उन्होंने वार्ता करते हुए कहां की 26 फरवरी को हमारे आह्वान अखाड़े के पूजनीय रमता पंच चंडी घाट हरिद्वार से चलकर यहां ज्वालापुर पांडे वाले के मैदान में अपना डेरा डाल देंगे। जिसकी जानकारी हमने कुंभ मेला प्रशासन को भी दे दी है। इस बाबत अपने सहयोगी अखाड़ा की पेशवाई के संबंध में जब श्री महंत सत्य गिरी महाराज से पूछा गया तो उन्होंने कहां कि इस संबंध में हमारी उनसे वार्ता जारी है। अपनी पूरी उम्मीद जताते हुए सहयोगी अखाड़ों की पेशवाई भी यहीं से निकाले जाने की पूरी उम्मीद संभावना जताई है।
इस अवसर पर श्री पंच दशनाम आवाहन अखाड़े के प्रतिनिधिमंडल में श्री पंच दशनाम आवाहन अखाड़ा के अध्यक्ष सभापति श्री महंत पूर्ण गिरी जी महाराज, संरक्षक श्री महंत नीलगिरी महाराज, आय व्यय निरीक्षक श्री महंत कैलाश पुरी जी महाराज, श्री महंत ऋषि राज पुरी महाराज, श्री महंत राजेश गिरी महाराज, श्री महंत राजेंद्र भारती, श्री महंत भागीरथ गिरी महाराज उपस्थित रहे। इस दौरान संतो द्वारा की गई घोषणा के बाद पंचायती धडे में भी हलचल तेज हो गई है। कमेटी के पदाधिकारियों ने संतो की घोषणा के बाद उनके स्वागत एवं सेवा को लेकर अपनी तैयारियां तेज कर दी है। वहीं इससे पूर्व पंचायती धड़ा के पदाधिकारियों ने आवाहन अखाड़े के पूज्य संतों का माल्यार्पण करते हुए उनका भव्य स्वागत किया। स्वागत करने वालों में पंचायती धड़े के महामंत्री उमाशंकर वशिष्ठ, कोषाध्यक्ष सचिन कौशिक, अजय हेम्मन के, अनिल कौशिक, सौरभ सिखौला, कन्हैया झा, पार्षद प्रमोद सैनी आदि शामिल हुए।