उत्तराखंड में फटा कोरोना बम, 4807 नए मामले, 34 संक्रमितो की मौत

abpindianews, देहरादून– बुधवार को उत्तराखंड में कोरोना के एक दिन के सारे आंकड़े तोड़ते हुए रिकॉर्ड मामले दर्ज हुए। बुधवार को 4807 नए कोरोना के नए मामले प्रदेश में दर्ज किए गए, जबकि 34 लोगों की मौत पिछले 24 घंटों में हुई।
इससे चौकाने वाली बात यह है कि रिकवरी रेट भी अब तक के सबसे निचले पायदान पर देखा गया। बुधवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक 78% रिकवरी रेट दर्ज किया गया। उत्तराखंड में अब प्रदेश के पहाड़ी इलाको में तेजी से फैल रहा है।
देहरादून में सबसे अधिक 1876 मामले सामने आए जबकि हरिद्वार में 786, नैनीताल में 818 नए कोरोना के मरीज सामने आए। 602 उधम सिंह नगर में जबकि टिहरी में 185 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई। 217 पौड़ी गढ़वाल में जबकि अल्मोड़ा में 99 मामले दर्ज किए गए। चौकाने वाली बात यह है कि उत्तराखंड में अब केवल 3 जिले ही ऐसे है जंहा 20 से कम कोरोना के मामले बुधवार को सामने आए।