उत्तराखंड प्रदेश में नए DGP को लेकर सटीक था चैनल का अनुमान आज से दीपम सेठ होंगे उत्तराखंड के नए पुलिस महानिदेशक,,,,,,
उत्तराखंड प्रदेश में नए DGP को लेकर सटीक था चैनल का अनुमान आज से दीपम सेठ होंगे उत्तराखंड के नए पुलिस महानिदेशक,,,,,
देहरादून: मा० उच्चतम न्यायालय, नई दिल्ली द्वारा रिट याचिका संख्या 310/1996 प्रकाश सिंह एवं अन्य बनाम यूनियन ऑफ इण्डिया में पारित निर्णय दिनांक 22.09.2006 के अनुक्रम में उत्तराखण्ड राज्य में पुलिस महानिदेशक के पद पर नियुक्ति हेतु नामों का पैनल तैयार किये जाने के सम्बन्ध में संघ लोक सेवा आयोग, नई दिल्ली द्वारा दिनांक 30.09.2024 को सम्पन्न Empanelment Committee Meeting में पुलिस महानिदेशक के पद पर नियुक्ति हेतु नामों का पैनल उपलब्ध कराया गया है।
___________________________________________
उत्तराखंड लौट रहे हैं IPS दीपम सेठ, क्या दीपम बनेंगे उत्तराखंड के नए DGP,,,,, https://abpindianews.in/ips-deepam-seth-is-returning-to-uttarakhand-will-deepam-become-the-new-dgp-of-uttarakhand/
_________________________________________
2- उक्त के कम में शासन द्वारा सम्यक् विचारोपरान्त श्री अभिनव कुमार, आई.पी.एस-1996 को पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड के अतिरिक्त प्रभार से अवमुक्त करते हुए श्री दीपम सेठ, आई.पी.एस.-1995 को पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड के पद पर नियुक्त किया जाता है।