हरिद्वार महाकुंभ कोरोना पर भारी पड़ी श्रद्धालुओं की आस्था सोमवती अमावस्या द्वितीय शाही स्नान, देखें संलग्न वीडियो
abpindianews, हरिद्वार महाकुंभ 2021 में आज महाकुंभ के तृतीय शाही स्नान की पावन बेला पर हरिद्वार ब्रह्मकुंड हर की पैड़ी पर उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब । कोरोना महामारी के प्रकोप के बावजूद भी ब्रह्म कुंड हर की पौड़ी पर लगा रहा श्रद्धालुओं का ताता। हर-हर हर गंगे जय मां गंगे के जयघोष के बीच रात्रि 1:00 बजे के बाद से ही श्रद्धालुओं ने लगाई मां गंगा में श्रद्धा की डुबकी।