“बरेली से हरिद्वार लाकर स्मैक बेचती थी- रुखसाना” 15 लाख की स्मैक सहित् उत्तराखंड पुलिस ने किया रंगे हाथ गिरफ्तार
abpindianews, हरिद्वार– वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में थाना अध्यक्ष श्यामपुर के नेतृत्व में अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए रात्रि गश्त/ चेकिंग के दौरान चंडी चोकी के पास रुकसाना पत्नी सद्दीक निवासी जसपुर उधम सिंह नगर को 67 ग्राम स्मेक के साथ 8/21ndps act के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया।
जिसकी अंतराष्ट्रीय बाजार में 15 लाख रुपये कीमत है पूछताछ पर महिला ने बताया कि वह यह माल बरेली से लाकर देहरादून में बेचती है इस संबंध में भी जानकारी की जा रही है अभियुक्ता को माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा।