उत्तराखंड प्रदेश के 11 वे मुख्यमंत्री होंगे पुष्कर सिंह धामी, घोषणा पर कहीं यह बात
देहरादून। प्रदेश के नए मुख्यमंत्री होंगे पुष्कर सिंह धामी, पुष्कर सिंह धामी खटीमा से विधायक हैं, वो दो बार बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष रह चुके हैं, उनकी कुमाऊं से युवा राजपूत नेता की छवि है।
शनिवार को देहरादून बीजेपी कार्यालय में हुई विधायक दल की बैठक में उनके नाम पर मुहर लग गई है कल संवैधानिक संकट के चलते तत्कालीन मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने रात को राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को अपना इस्तीफा सौंप दिया था, उसके बाद आज 3:00 बजे बीजेपी कार्यालय पर विधायक दल की बैठक हुई और बैठक में सर्वसम्मति से पुष्कर सिंह धामी के नाम पर मुहर लग गई है, अब राज्य के नए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी होंगे।
उत्तराखंड के 11वें मुख्यमंत्री के रूप में सत्ता की बागडोर संभालने जा रहे पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि जनता का भरोसा जीतना उनका पहला मकसद है उन्होंने प्रदेश नेतृत्व केंद्रीय नेतृत्व सहित सभी भाजपा के कार्यकर्ता नेताओं का आभार प्रकट करते हुए कहा कि वह जनता के भरोसे पर पूरा खरा उतरने का प्रयास करेंगे।