हरिद्वार जानलेवा स्मैक की डिलीवरी करने जा रही पूजा और उसकी मां रानी को कनखल पुलिस ने रंगे हाथ दबोचा

हरिद्वार जानलेवा स्मैक की डिलीवरी करने जा रही पूजा और उसकी मां रानी को कनखल पुलिस ने रंगे हाथ दबोचा

abpindianews, हरिद्वारधर्मनगरी हरिद्वार में चल रहे जानलेवा नशे के कारोबार की रोकथाम एवं जनता की सुरक्षा हेतु एसपी हरिद्वार के आदेश पर नशा मुक्त अभियान चलाया जा रहा हैं जिसके तहत आज थाना कनखल पुलिस ने स्मैक तस्करी कर रही मां और बेटी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

आरोपी पूजा और उसकी मां रानी निवासी जिला गोंडा,उत्त्तर प्रदेश, हाल निवासी बसंत विहार फेस वन जगजीतपुर की रहने वाली है। पुलिस ने चेकिंग के दौरान मां बेटी को माया विहार तिराहे कनखल के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से 50 ग्राम स्मैक, एक डिजिटल तराजू एंव ₹20000 नगद बरामद किए हैं। मां बेटी स्कूटी से थाना कनखल क्षेत्र में स्मैक की तस्करी करती थी।

एसएसपी हरिद्वार द्वारा नशीले पदार्थ के खिलाफ अभियान चलाने की पुलिस के निर्देश दिए गए हैं जिसके बाद सीओ सिटी अजय प्रताप सिंह के सुपरविजन में कनखल थाने में एक टीम का गठन किया गया था, एसएसआई राजेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में टीम ने यह सफलता हासिल की है।

abpindianews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share