अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी महाराज की मौत के बाद उनके शिष्य बलवीर गिरी को 5 अक्टूबर को सौंपी जाएगी बाघम्बरी मठ की गद्दी
ABP इंडिया न्यूज, हरिद्वार – निरंजनी अखाड़े में अखाड़े के पंचों की बैठक की गई इस बैठक में तय हुआ कि अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी महाराज की मौत के बाद उनके शिष्य बलवीर गिरी को बाघम्बरी मठ की गद्दी सौंपी जाएगी। निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी महाराज ने हरिद्वार में यह घोषणा की है। 5 अक्टूबर को प्रयागराज में नरेंद्र गिरी महाराज की षोडसी में बलबीर गिरी की महंताई की जाएगी।
निरंजनी अखाड़े के सचिव रविंद्र पुरी महाराज ने बताया कि अखाड़े के संचालन के लिए अखाड़े के पंचों ने एक सुपरवाइजरी बोर्ड भी बनाया है। इस बोर्ड में निरंजनी अखाड़े के कई साधु संत शामिल होंगे। निरंजनी अखाड़े की परंपरा और संस्कृति को बनाए रखने के लिए इस बोर्ड का गठन किया गया है। रविंद्र पुरी महाराज ने बताया कि दिवंगत नरेंद्र गिरी महाराज ने जो वसीयत की है उसके अनुसार ही बाघम्बरी मठ गद्दी बलवीर गिरी को सौंपी जा रही है।