पतंजलि में लाला रामदेव मुर्दाबाद के लगाए नारे, एलोपैथी चिकित्सको के समर्थन में उतरी युवा कांग्रेस पतंजलि योगपीठ पर किया उग्र प्रदर्शन

abpindianews, हरिद्वार– काग्रेस जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में आज हरिद्वार युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पतंजलि फेस 1 पर जाकर बाबा रामदेव के खिलाफ किया उग्र प्रदर्शन। लाला रामदेव मुर्दाबाद के नारे लगाए। प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं एवं पतंजलि के स्टाफ के बीच हुई कहासुनी एवं नोकझोंक। इसी बीच लगातार पतंजलि फेस वन की गेट पर लगते रहे लाला रामदेव मुर्दाबाद के नारे।
एलोपैथी चिकित्सा पर बाबा रामदेव के द्वारा दिया गया विवादित बयान एवं उसके बाद डॉक्टर्स पर की गई अभद्र टिप्पणी के चलते इंडियन मेडिकल एसोसिएशन एवं उनके साथ सहयोग में आए राजनीतिक एवं सामाजिक संगठनों ने बाबा रामदेव के खिलाफ देश में जगह-जगह प्रदर्शन और रामदेव के प्रोडक्ट का बहिष्कार कर रही है। जनता का कहना है कि गुरुकुल ,बैजनाथ और डाबर जैसी देश में सदियों से स्थापित कंपनियों के प्रोडक्ट बाबा रामदेव की तुलना में गुणवत्ता के पैरामीटर पर खरे एवं रामदेव के उत्पादों से कई गुणा ज्यादा बेहतर है।