हरिद्वार श्री रामलीला समिति (रजि.)मौ.लक्कड़हारान ज्वालापुर में हुआ लंका दहन और विभीषण शरणागति लीलाओं का मंचन,,,,
हरिद्वार श्री रामलीला समिति (रजि.)मौ.लक्कड़हारान ज्वालापुर में हुआ लंका दहन और विभीषण शरणागति लीलाओं का मंचन,,,,
श्री रामलीला समिति (रजि.)मौ.लक्कड़हारान ज्वालापुर हरिद्वार के 118 वे वार्षिकोत्सव दिनांक 08-10-2024 को लंका दहन,विभीषण शरणागति लीला का मंचन रंगमंच पर किया गया।
मुख्य अतिथि अवधेश पत्थरवाले, बृजमोहन मिश्रा, सौरभ सिखौला, अवनीश अधिकारी, करण अधिकारी, अपूर्व अधिकारी, अंकित जोशी, दीपक बागडोलिये, ललित बागडोलिये, सूर्यकांत कुएपेवाले, कुणाल कुएपेवाले, सचिन ठेकेदार, चिराग रामचंदके, प्रद्युम्न भक्त, राघव ठेकेदार के द्वारा श्री राम-लक्ष्मण जी की आरती कर आशिर्वाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष-श्री राम सरदार, मंत्री-प्रदीप पत्थरवाले, प्रबंधक -नितिन अधिकारी,संयोजक-प्रवीण मल्ल,कार्यवाहक अध्यक्ष-विशाल सिखौला,कोषाध्यक्ष-शोभित खेड़ेवाले,स्वागतमंत्री-उदित वशिष्ठ,नरेन्द्र अधिकारी,अनिल सिखौला,दुष्यंत कुएपेवाले,मनोज चाकलान,आशुतोष चक्रपाणि,सिद्धार्थ चक्रपाणि,राकेश चक्रपाणि,प्रवीण खेड़ेवाले,नितिन खेड़ेवाले,मधुसूदन हेम्मनके,गौरव चक्रपाणि,शिवम अधिकारी,सत्यम अधिकारी,विशाल दीनानाथ,शगुन भगत,तन्मय सरदार,नवनीत चक्रपाणि,प्रद्युम्न भक्त,शान्तनु सरायवाले,बाबूराम मिश्रा,प्रदीप चाकलान,अरुण भक्त,केतन पत्थरवाले,नीतीश सिखौला,अनमोल मल्ल,हर्षित अधिकारी,कुणाल कुँएवाले,नमन चक्रपाणि,युवराज चाकलान,देवांश अधिकारी,अभिषेक चाकलान,यज्ञदत्त चक्रपाणि,पारुल चक्रपाणि,विशाल अधिकारी,अक्षित सिखौला,माधव गौतम,आशीष शर्मा,गोविन्द मल्ल,कृष्णा सिखौला,येशू चाकलान,राजपाल चौहान,दीपक सैनी,अनुज सिखौला,विश्वम आदि उपस्थित रहे।