महाशिवरात्री पर हरिद्वार में नागा एंव साधु संतो ने किया शाही स्नान, प्रदेश के नए मुखिया तीरथ सिंह रावत ने लिया संतों से आशीर्वाद
abpindianews, हरिद्वार– हरिद्वार ब्रह्मकुंड हर की पैड़ी पर आज विभिन्न अखाड़ों के नागा एवं साधु-संतों ने दिन भर समयानुसार मां गंगा में स्नान किया। आज देश में जगह-जगह महाशिवरात्रि की धूम Rahi। शिवालयों पर भोले के भक्त तड़के सवेरे से ही मंदिरों की कतार में लगे हुए थे। इस दौरान शिव मंदिरों को फूल मालाओं से सजाया गया था। शिवरात्रि पर्व पर कुंभ नगरी हरिद्वार में भी महाकुंभ का शाही स्नान का दौर प्रात काल से जारी है। हलांकि राज्य सरकारों ने कोरोना संक्रमण के दष्टिगत कई नियम और सावधानियां बरतने की निर्देश दिए हैं , लेकिन इन सब के बीच धर्मनगरी में आने वाले श्रद्धालुओं व शिवभक्तों को कोई दिक्कत ना आए ऐसा प्रबंध भी किया गया है। महाशिवरात्रि पर पहले शाही स्नान को लेकर श्रद्धालुओं में जबर्दस्त उत्साह रहा। देश के कोने-कोने से श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचे। महाशिवरात्रि के मौके पर लाखों श्रद्धालुओं ने हर की पैड़ी सहित अन्य गंगा घाटो पर श्रद्धा की डुबकी लगाई। महाशिवरात्रि के मौके पर अखाड़ों ने कुंभ का शाही स्नान अपने अनुयाईयों के साथ हर की पैड़ी ब्रहम कुंड पर किया ।
पहले चरण में जूइना अखाड़ा, अग्नि अखाड़ा, आह्वान अखाड़ा और किन्नर अखाड़ा ने शाही स्नान किया।
दूसरे चरण में निरंजनी अखाड़ा और आनंद अखाड़ा ने हर की पौड़ी ब्रह्मकुंड पर स्नान किया।
तीसरे चरण में महानिर्वाणी अखाड़ा और अटल अखाड़ा ने हर की पौड़ी ब्रह्मकुंड पर स्नान किया।
महाशिवरात्रि पर्व एवं महाकुंभ के पहले शाही स्नान पर श्ऱदालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। राजस्थान , पंजाब , हरियाणा , दिल्ली , मध्य प्रदेश , महाराष्ट्र सहित कई राज्यों लाखों श्रद्धालुओं का आगमन देर रात से जारी था। श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा के संन्यासियों संग किन्नर अखाड़ा के संतों ने शाही अंदाज में विधि-विधान से हरकी पैड़ी स्थित ब्रह्मकुंड पर स्नान किया। अखाड़ों के संतों ने ब्रह्मकुंड पर हर.हर महादेव के जयघोष के साथ स्नान किया। अखाड़ों के साधु, संत,महंत क्रमवार अपने.अपने आचार्य महामंडलेश्वरों के नेतृत्व में रथों पर सवार होकर छावनियों से हरकी पैड़ी क्षेत्र पहुंचे। विधि विधान से स्नान करने के बाद क्रमवार ही अपनी छावनियों पर लौटे। संतों के शाही स्नान देखने के लिए दर्शकों की भीड़ रही।
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने हरकी पैड़ी पहुंचकर संतों को शाही स्नान की शुभकामनाएं देकर संतों का आशीर्वाद लिया। अखाड़ों के संतों का स्नान शुरू होने से पहले सुबह आठ बजे तक हरकी पैड़ी क्षेत्र में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा। शाम छह बजे तक गंगा किनारे सभी घाट श्रद्धालुओं से खचाखच भरे रहे। बाद में पुलिस ने अखाड़ों के सन्यासियों के नहान के लिए घाट खाली करा दिए थे। इस मौके पर मेला पुलिस व मेला प्रशासन शाही स्नान की व्यवस्था को लेकर पूरी तरह मुस्तैद नजर आया।
महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावतत ने गुरुवार को हर की पैड़ी पहुंचकर मां गंगा से प्रदेशवासियों की खुशहाली और सुख-समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर शाही स्नान के लिए मां गंगा के तट पर आए साधु-संतों और श्रद्धालुओं का मुख्यमंत्री ने स्वागत किया। श्री गंगा सभा के पदाधिकारियों ने भी मुख्यमंत्री रावत का गंगाजल, प्रसाद और चुनरी भेंट कर स्वागत किया।
2. दूसरा शाही स्नान
हरिद्वार कुंभ का दूसरा शाही स्नान 12 अप्रैल दिन सोमवार को है।
3. तीसरा मुख्य शाही स्नान
हरिद्वार कुंभ का तीसरा शाही स्नान 14 अप्रैल दिन बुधवार को है।
4. चौथा शाही स्नान
हरिद्वार कुंभ का चौथा और अंतिम शाही स्नान 27 अप्रैल दिन मंगलवार को होगा।