सावधान ज्वालापुर जूर्स कंट्री के बाहर सरकारी शराब के ठेके पर मिल रही है एक्सपायरी बियर
abpindianews, हरिद्वार– हरिद्वार कि उपनगरी ज्वालापुर में अंग्रेजी शराब के ठेके पर मिल रही है एक्सपायरी डेट की बियर।
प्राप्त सूत्रों के अनुसार एक व्यक्ति द्वारा ठेके से ली गई बियर बियर घर पहुंच कर देखने में उसने पाया कि बियर की बोतलों पर दी गई एक्सपायरी डेट के अनुसार 1 साल पहले रिजेक्ट हो चुकी बियर की ठेके पर खुलेआम की जा रही है सेल।
जानकारी होने पर उक्त व्यक्ति द्वारा ठेके पर जाकर बहस करने के बाद ठेके पर कार्यरत कर्मचारी ने उस व्यक्ति को दो भरी बोतलों के साथ तीन खाली बोतलों के पैसे भी वापस किए।उक्त घटना से साफ स्पष्ट होता है कि ठेके पर बिकने वाली बीएफ एक्सपायरी है जिसके चलते दुकानदार द्वारा ग्राहक को पूरा भुगतान किया गया है।
लोगो ने सरकारी ठेके पर चल रही शराब की कालाबाजारी एवं धांधली की शिकायत प्रशासन को देकर लोग वहां प्रशासनिक कार्यवाही का इंतजार कर रहे हैं। मौके पर पहुंचे आबकारी विभाग से लक्ष्मण सिंह ने कार्यवाही करते ठेके पर रखी एक्सपायरी बियर की की गिनती की शुरू।