राजस्थान के धौलपुर में आया भीषण तूफान तेज बिजली गर्जना के साथ भारी बारिश
abpindianews, राजस्थान – राजस्थान के धौलपुर में थोड़ी देर पहले भीषण तूफान और तेज बिजली की गर्जना के साथ तेज बरसात ने लोगों के मन में भय का माहौल पैदा कर दिया है पुराना आपदा की इस घड़ी में ना जाने और कैसी कैसी आपदा दुनिया के सामने आएंगी वर्तमान में दुनिया और देश जहां कोरोना से जूझ रहा है वहीं दूसरी ओर भाती भाती की देवी आपदाएं लोगो के दिल में दहशत का माहौल पैदा कर रही हैं। हालही में गढ़वाल में बादलों का फटना, महाराष्ट्र में तेज तूफान से जिंदगी का अस्त व्यस्त होना, और अभी प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार धौलपुर के साथ जयपुर में भी तेज तूफान एवं बरसात ने अपनी दस्तक दे दी है।