उत्तराखंड डीजीपी अशोक कुमार के फैसले से पुलिस महकमे में दौड़ी खुशी की लहर
abpindianews, देहरादून– प्रदेश के थानों चौकियों और पुलिस लाइन में तैनात हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल के लिए बड़ी खुशखबरी पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने आदेश जारी कर पूरे प्रदेश में सभी पुलिसकर्मियों के लिए साप्ताहिक अवकाश देने के निर्देश जारी किए हैं। अभी तक यह व्यवस्था पर्वतीय जिलों के पुलिस कर्मियों के लिए थी। अब महानिदेशक अशोक कुमार ने पूरे प्रदेश में पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश देने की आदेश जारी कर दिए हैं। थानों में तैनात सभी पुलिसकर्मियों को रोटेशन के हिसाब से साप्ताहिक अवकाश दिया जाएगा। इसके साथ परिवार में जन्मदिन और शादी की सालगिरह के लिए भी अवकाश दिया जाएगा लेकिन साप्ताहिक अवकाश पर रहने वाले पुलिसकर्मियों को आपात स्थिति में विभाग द्वारा ड्यूटी पर बुलाया जा सकता है।