अंतरराष्ट्रीय साइबर अपराध के मास्टरमाइंड को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार

अंतरराष्ट्रीय साइबर अपराध के मास्टरमाइंड को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार

abpindianews, देहरादून– भारत से संचालित नेटवर्क जो विदेशो में रह रहे लोगो को खासकर अमेरिकन सिटीजन्स को विभिन्न सेवा देने और कंप्यूटर में फ़र्ज़ी वायरस से सिस्टम को नुकसान से बचाने के नाम पर अंतरराष्ट्रीय साइबर अपराधों को अंजाम देने वाले मास्टरमाइंड को उत्तराखंड के देहरादून से किया गया अरेस्ट।
विदेश से डॉलर में पेमेंट,अवैध धन से प्रॉपर्टी में इन्वेस्टमेंट, और करोड़ो रूपये के बैंक ट्रांसक्शन्स का चला पता
स्पेशल टास्क फोर्स के पुलिस उपाधीक्षक जवाहर लाल के नेतृत्व में स्पेशल तकनीकी टीम द्वारा विगत 2 माह से गोपनीय रूप से किया जा रहा था।
देहरादून में A. D.Builders के नाम से आई. टी. पार्क के पास चल रहा था प्रोपेर्टी का आफिस पूछताश में अभियुक्त द्वारा किया खुलासा कि अमेरिका में रह रहे गिरोह के मास्टरमाइंड निपुण गंधोक की फ़ेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टीगेशन की अरेस्ट के बाद,देहरादून व अन्य स्थानों पर कॉल सेंटर्स को बंद करके स्वंम द्वारा वर्चुअल नंबर्स से साइबर अपराध को अंजाम दिया जा रहा था।
पूरे रैकेट के भारत से संचालन और बैंक एकाउंट डिटेल्स,प्रोपेर्टी इन्वेस्टमेंट तथा महत्वपूर्ण सूचनाओ को इंटरनेशनल एजेंसीज व एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट से किया जाएगा साझा।

abpindianews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share