उत्तराखंड- 7000 से अधिक लोग कोरोना को मात देकर पहुंचे अपने घर, 110 लोगों ने गवाई जान। प्रदेश में बढे ब्लैक फंगस के मामले

उत्तराखंड- 7000 से अधिक लोग कोरोना को मात देकर पहुंचे अपने घर, 110 लोगों ने गवाई जान। प्रदेश में बढे ब्लैक फंगस के मामले

abpindianews, ऋषिकेश प्रदेश में जहां एक और में कोरोना की रफ्तार कुछ कम हुई है वहीं दूसरी ओर ब्लैक फंगस के मामले तेजी स बढ़ते ही जा रहे है।

ऋषिकेश Aiims में अभी तक black fungus के कुल 42 मामले आये है। जबकि एक महिला और एक।पुरुष की अब तक इस बीमारी से मौत हो चुकी है। जबकि ऋषिकेश निवासी एक 81 वर्षीय महिला को उपचार के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है।अब तक आए कुल 42 मरीजों में से 39 मरीज अभी अस्पताल में भर्ती हैं।इनमें से 21 लोगों की सर्जरी होनी बाकी है। कुल मरीजों में 21 उत्तराखण्ड के और शेष 21 उत्तर प्रदेश के हैं।

प्रदेश के लिए अच्छी खबर घट रही कोरोना की रफ्तार बुधवार को उत्तराखंड में कोविड के 4492 नए मामले सामने आए।जिसके बाद उत्तराखंड में covid-19 के कुल मामले तीन लाख के पार चला गया।हालांकि पिछले कुछ दिनों से कोरोना की रफ्तार कम हुई है।बुधवार को 110 लोगों की मौत कोरोना से हुई है, जबकि 7 हजार से अधिक लोग कोरोना को मात मात देकर अपनेे घरों को जा चुके है।

abpindianews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share