उत्तराखंड दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में मचा कोरोना का कोहराम। खुलेआम बाजारों में घूम रहे हैं संक्रमित लोग? प्रशासन नहीं ले रहा है कोई सुध

abpindianews, चमोली/ पोखरी– पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में शहरों की अपेक्षा गांव देहात में कोरोना अपना कहर ज्यादा दिखा रहा है। जहां शहरों में लोग वायरस से बचने के लिए तरह-तरह के उपाय कर रहे हैं वही प्रदेश के दूरदराज के लोगों में कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूकता कम दिखाई दे रही है। जिसके चलते ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमण तेजी से फैल रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद भी जांच नहीं हो पा रही है, जिससे कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। लापरवाही का आलम यह है की कोरोना संक्रमित मरीज के परिवार के सदस्य खुलेआम हर घर व मोहल्ले के साथ-साथ लोकल बाजार में भी घूम रहे हैं।
कोरोनावायरस का खतरा शहरों से अधिक अब ग्रामीण क्षेत्रों में दिखाई देने लगा है। शासन प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के चलते न तो यहां पर कोरोना वायरस संक्रमित की जांच की जा रहा है और ना ही ग्रामीणों को कोरोना वायरस की गाइडलाइन का पालन कराया जा रहा है जिससे कोरोना से संक्रमित मरीजों की मौत होती जा रही है और आम ग्रामीणों के जीवन पर मौत का साया बना हुआ है।
गौरतलब है कि, उत्तराखंड के लगभग सभी नौ पर्वतीय जिलों में कोरोना वायरस के संक्रमण से लोग लगातार संक्रमित होते जा रहे हैं और समय से उपचार और कोरोना गाइडलाइन का पालन ना होने से लोगों की मौत होती जा रही है, बावजूद इसके शासन प्रशासन इसका संज्ञान नहीं ले रहा है।