abpindianews, हरिद्वार – एलोपैथिक चिकित्सा पर रामदेव द्वारा दिया गया बयान के चलते बाबा रामदेव और आईएमए के बीच उपजा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। बाबा रामदेव के एक के बाद एक बयान से आईएमए की शिकायत पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने भी पत्र लिख बाबा रामदेव के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया था। जिसके बाद बाबा रामदेव ने 25 सवालों का एक पत्र आईएमए के नाम लिखकर जवाब मांगा था।

अब इसके बाद सोशल मीडिया पर हैशटैग अरेस्टर रामदेव जमकर वायरल हो रहा है। इसी बीच आज बाबा रामदेव का एक वीडियो और वायरल हो गया है जिसमें बाबा रामदेव बोलते हुए नजर आ रहे हैं कि किसी के बाप में दम नहीं है जो बाबा रामदेव को अरेस्ट कर सके। वीडियो में बाबा रामदेव कहते हुए नजर आ रहे है कि उन्हें बदनाम करने के लिए कई तरह के ट्रेंड सोशल मीडिया पर चलाए जा रहे हैं। लेकिन इस तरह की किसी घटना से उन्हें कोई प्रभाव नही पड़ता।
बाबा रामदेव की अनोखी हरकतों एवं गलत बयान बाजी के चलते यह विवाद रुकता दिखाई नहीं दे रहा है। अब आई एम ए उत्तराखंड द्वारा बाबा को दिए गए नोटिस के जवाब के बाद ही स्थिति की वास्तविकता का पता चल पाएगा कि बाबा अपनी गलती स्वीकार करते हैं या नहीं।
