उत्तरप्रदेश के फर्रुखाबाद में बड़ा विमान हादसा टला, रनवे से उतरा प्राइवेट जेट, पायलट की सूझबूझ से सभी यात्री सुरक्षित,,,,

उत्तरप्रदेश के फर्रुखाबाद में बड़ा विमान हादसा टला, रनवे से उतरा प्राइवेट जेट, पायलट की सूझबूझ से सभी यात्री सुरक्षित,,,,
फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में गुरुवार को एक बड़ा विमान हादसा टल गया। कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र स्थित हवाई पट्टी पर उड़ान भरते समय एक प्राइवेट जेट अचानक अनियंत्रित होकर रनवे से उतर गया और झाड़ियों में जा घुसा। गनीमत रही कि विमान में सवार सभी यात्री एवं दोनों पायलट बाल-बाल बच गए।
जानकारी के अनुसार, यह प्राइवेट जेट एक बियर फैक्ट्री के एमडी अजय अरोड़ा का था। वे औद्योगिक क्षेत्र में निर्माणाधीन कंपनी का निरीक्षण करने पहुंचे थे। उड़ान के दौरान लगभग 400 मीटर तक विमान ने रनवे पर दौड़ लगाई, लेकिन टेकऑफ के ठीक बाद टायर में हवा कम हो जाने के कारण विमान असंतुलित होकर रनवे से बाहर चला गया।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एसडीएम, डीएसपी, फायर ब्रिगेड और स्थानीय पुलिस पहुंच गई। विमान में एमडी अजय अरोड़ा के साथ एसबीआई हेड सुमित शर्मा, डीपीओ राकेश टीकू और दो पायलट—कैप्टन नसीब वामल व प्रतीक फर्नांडीज सवार थे। सौभाग्य से किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।
प्रारंभिक जांच में टायर की खराबी को घटना का मुख्य कारण माना जा रहा है, हालांकि मौसम की स्थिति और पायलट की संभावित चूक के पहलुओं की भी जांच की जा रही है। बता दें कि मोहम्मदाबाद हवाई पट्टी मुख्य रूप से छोटे विमानों के उपयोग में लाई जाती है और इसे लखनऊ या कानपुर एयरपोर्ट्स का विकल्प माना जाता है।
अधिकारियों ने किया मौके का निरीक्षण, जांच जारी
हादसे के बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और विमान को सुरक्षित स्थान पर हटाने की प्रक्रिया शुरू की गई। फिलहाल एटीसी और विमानन विशेषज्ञों की टीम तकनीकी कारणों की विस्तृत जांच में जुटी है।