उत्तराखंड ऑपरेशन कालनेमि, हरिद्वार पुलिस का ढोंगी बाबाओं के खिलाफ सख्त एक्शन, 7 बेहरुपी गिरफ्तार,,,,

उत्तराखंड ऑपरेशन कालनेमि, हरिद्वार पुलिस का ढोंगी बाबाओं के खिलाफ सख्त एक्शन, 7 बेहरुपी गिरफ्तार,,,,
उत्तराखंड ऑपरेशन कालनेमि, हरिद्वार पुलिस का ढोंगी बाबाओं के खिलाफ सख्त एक्शन, 7 बेहरुपी गिरफ्तार,,,,

हरिद्वार: धार्मिक नगरी हरिद्वार में आस्था के नाम पर लोगों को गुमराह करने वाले ढोंगी बाबाओं के खिलाफ हरिद्वार पुलिस ने बड़ा प्रहार किया है। ऑपरेशन कालनेमि के तहत चलाए जा रहे विशेष अभियान में कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने साधु-संतों के भेष में तंत्र-मंत्र और जादू-टोना दिखाकर स्थानीय लोगों व यात्रियों को आकर्षित करने वाले 07 बेहरुपी बाबाओं को गिरफ्तार किया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार के निर्देश पर यह अभियान धार्मिक आस्था के साथ खिलवाड़ करने वाले तत्वों के विरुद्ध चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 20 दिसंबर 2025 को कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पुलिस ने पाया कि कुछ लोग बाबा के वेश में भीड़ एकत्र कर तंत्र-मंत्र व कथित चमत्कारों का प्रदर्शन कर रहे थे। मौके पर भारी भीड़ जमा होने से कानून-व्यवस्था बिगड़ने की आशंका को देखते हुए पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कार्रवाई की।
पुलिस टीम ने मौके से 07 बेहरुपी बाबाओं को धारा 172(2) बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया। पूछताछ में सामने आया कि ये लोग अलग-अलग राज्यों से आकर हरिद्वार में साधु का भेष धारण कर लोगों को भ्रमित कर रहे थे।
गिरफ्तार आरोपियों में पीर मोहम्मद शाह, रमेश गिरी, मनोज, सनी कुमार देव, चन्दन सिंह, अशोक कुमार और रतन वीर सिंह शामिल हैं। ये सभी वर्तमान में हरिद्वार के विभिन्न क्षेत्रों में रहकर अपनी गतिविधियां संचालित कर रहे थे।
इस कार्रवाई में उप निरीक्षक समीप पाण्डेय, अपर उप निरीक्षक राकेश कुमार, कांस्टेबल अरुण कोटला, अंकुर चौधरी, महावीर पुंडीर और दिनेश कुमार की अहम भूमिका रही।
हरिद्वार पुलिस ने स्पष्ट किया है कि ऑपरेशन कालनेमि आगे भी लगातार जारी रहेगा और धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस ने आमजन और यात्रियों से भी अपील की है कि वे ऐसे ढोंगी बाबाओं से सावधान रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

abpindianews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share