उत्तराखंड,भल्ला स्टेडियम हरिद्वार में गूंजा जीत का जश्न, देहरादून पुलिस बनी चैंपियन, 14वीं प्रादेशिक जनपदीय/वाहिनी पुलिस क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य समापन,,,

हरिद्वार: जनपद हरिद्वार स्थित भल्ला स्टेडियम में आयोजित 14वीं प्रादेशिक जनपदीय/वाहिनी पुलिस क्रिकेट प्रतियोगिता वर्ष-2025 का आज विधिवत एवं गरिमामय समापन हो गया। चार दिन तक चली इस रोमांचक प्रतियोगिता में जनपद देहरादून पुलिस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया, जबकि हरिद्वार पुलिस को उपविजेता संतोष करना पड़ा।
समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक (कानून व्यवस्था) श्री सुनील कुमार मीणा रहे। आयोजन सचिव एवं एसएसपी हरिद्वार श्री प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने मुख्य अतिथि का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इसके पश्चात बैंड की मधुर धुनों के बीच परेड का आयोजन हुआ, जिसने समारोह को और भी गरिमामय बना दिया।

मुख्य अतिथि एवं एसएसपी हरिद्वार द्वारा विजेता व उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर ट्रॉफी प्रदान की गई। साथ ही आगामी प्रतियोगिता तक सुरक्षित रखने के लिए उत्तराखंड पुलिस ध्वज आयोजन सचिव को सौंपते हुए प्रतियोगिता के औपचारिक समापन की घोषणा की गई। कार्यक्रम के अंत में सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों, खिलाड़ियों व सपोर्ट स्टाफ ने सामूहिक रूप से सूक्ष्म जलपान किया।

🟢 फाइनल मुकाबले का रोमांच 🟢
फाइनल मैच जनपद देहरादून पुलिस और जनपद हरिद्वार पुलिस के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए देहरादून पुलिस ने निर्धारित ओवरों में 185 रन का मजबूत लक्ष्य खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी हरिद्वार पुलिस की टीम दबाव में आकर 100 रन पर ही सिमट गई, जिससे देहरादून पुलिस ने एकतरफा जीत दर्ज कर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया।
🟢व्यक्तिगत पुरस्कारों में हरिद्वार पुलिस का दबदबा🟢
हालांकि खिताब देहरादून के नाम रहा, लेकिन पूरे टूर्नामेंट में उत्कृष्ट व्यक्तिगत प्रदर्शन के लिए हरिद्वार पुलिस के खिलाड़ियों ने कई पुरस्कार अपने नाम किए—
मैन ऑफ द सीरीज / बेस्ट बल्लेबाज: नरेंद्र सिंह (जनपद हरिद्वार)
बेस्ट बॉलर: ललित चौहान (जनपद हरिद्वार)
बेस्ट कीपर / बेस्ट फील्डर: रणवीर सिंह (जनपद हरिद्वार)
