हरिद्वार कांवड़ मेले के बीच हरिद्वार पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 12 गाड़ी को सहित अंतरराज्यीय दुपहिया वाहन चोर गिरोह के 02 करो को रंगे हाथ पकड़ा,,,,
हरिद्वार कांवड़ मेले के बीच हरिद्वार पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 12 गाड़ी को सहित अंतरराज्यीय दुपहिया वाहन चोर गिरोह के 02 करो को रंगे हाथ पकड़ा,,,,
हरिद्वार- दिनांक 24/06/24 को मुखिया गली निवासी सुनील कुमार द्वारा E- FIR के माध्यम से खुद की बाइक चोरी होने संबंधी मुकदमा दर्ज कराया गया था। दिनांक 27/06/24 को निर्मला छावनी निवासी अमन कश्यप द्वारा खुद की बाइक चोरी होने संबंधी मुकदमा दर्ज कराया गया था। दुपहिया वाहन चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने व पूर्व में चोरी वाहनों की बरामदगी हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए हैं।
जिसपर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक करते हुए मुखबिर तन्त्र को अलर्ट कर गहन सुरागरसी पतारसी करते हुए रोडीवेलवाला के पास सर्विस रोड से 02 अभियुक्तों विक्की पुत्र लोकेन्द्र व दुष्यन्त पुत्र प्रवीन को चोरी की बाइक के साथ दबोचा गया।
अभियुक्तों की निशादेही पर चोरी की 11 अन्य मोटर साइकिल भी बरामद की गई। जिनमें से 02 दुपहिया वाहन कोतवाली नगर क्षेत्र से व अन्य 10 दुपहिया वाहन विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी को गई हैं।
*नाम पता आरोपी*
1- विक्की पुत्र लोकेन्द्र निवासी मौहल्ला बागबान छापेग्रान कस्बा नहटौर थाना नहटौर जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश उम्र 20 वर्ष
2- दुष्यन्त पुत्र प्रवीन निवासी ग्राम महमूदपुर मिलक उर्फ बच्चे वाला थाना नहटौर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश उम्र 20 वर्ष
*बरामदगी*
1-मु0अ0स0 513/24 धारा 379 भादवि से संबंधित चोरी मोटर साईकिल चेसिस न० MBLHAW113NHE32622 स्पलेन्डर प्लस जिस पर नम्बर प्लेट UP 20 A-6848 फर्जी लगी है
2- मु0अ0स0 513/24 धारा 379 भादवि चेसिस न० MBLHAW098KHJ46779 स्पलेन्डर प्लस
3- चैसिस न0 MBLHAW098KHJ12096 स्पैलण्डर प्लस रंग काला नम्बर प्लेट UP20BQ-1571
4- चैसिस न० MBLHAAR07OHHM11770 स्पलैण्डर रंग सिल्वर UK08AQ-6911
5-चैसिस न0 MBLHAW11SMHK82915 स्पलेण्डर रंग काला UP20CB-3018
6- चैसिस न0 MBLHAW124MHG19052 बिना नम्बर प्लेट रंग काला स्पलैण्डर प्लस
7- चैसिस न0 MBLHAJOBW10HB13062 काले रंग HR06AH-8271
8- चेसिस न0 MBLHA 10ASD9H6 जिस पर DLSBU-1095 स्लैण्डर रंग काला
9- चेसिस न0 MD2JDJZZUCH66876 नम्बर प्लेट टूटी है रंग लाल
10- चैसिस न0 MBLHA11AZG9A02635 नम्बर प्लेट UP21-BD9609 HF डिलक्स रंग काला
11- चैसिस न0 MDZA11CZ7FCH93934 पल्सर रंग नीला लाल 150 सीसी न० UK08K-6278
12- चैसिस न० MD625MF1683K10652 TVS स्टार सिटी रंग काला ग्रे नम्बर प्लेट UA08A-1502
*पुलिस टीम*
1-उ0नि0 अर्जुन सिह
2-म0उ0नि0 निशा सिह
3-कानि0 588 सुमित
4-कानि0 478 हरीश रतूडी
5-कानि0 1048 अमित भटट
6-कानि0 1193 सौरभ नौटियाल