उत्तराखंड दुखद घटना आकाशीय बिजली गिरने से खटीमा में भाई बहन की हुई आकस्मिक मौत,,,,,
उत्तराखंड दुखद घटना आकाशीय बिजली गिरने से खटीमा में भाई बहन की हुई आकस्मिक मौत,,,,,
खटीमा – आकाशीय बिजली गिरने से भाई बहन की हुई दुखद मौत,दोनो भाई बहन अपने खेत में लगा रहे थे धान की रोपाई,इसी दौरान आकाशीय बिजली की आए चपेट में,परिजनों द्वारा दोनो मूर्छित भाई बहनों को ले जाता गया नागरिक अस्पताल,जांच उपरांत चिकित्सक ने दोनो भाई बहनों को मृत घोषित कर दिया।
मृतको के नाम 19 वर्षीय सुमित सिंह व 22 वर्षीय सुहावनी राणा सीमांत खटीमा तहसील क्षेत्र के सैजना गांव घटी यह दुखद घटना, घटना से परिजनों का हुआ बुरा हाल।