रूडकी पहुंचे हरीश रावत प्रदेश सरकार पर जमकर बरसे

abpindianews, हरिद्वार- रूडकी पहुंचे प्रदेश के पूर्व सीएम हरीश रावत ने प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार सभी मोर्चो पर विफल रही है जिसे विधानसभा में घेरने का काम कांग्रेस करेगी। हरीश रावत आज ढंडेरा में पार्टी के पुराने कार्यकर्ताओं से मिलकर काफी उत्साहित दिखाई दिए।उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर पार्टी को मज़बूत करने पर बल दिया। इस दौरान हरीश रावत ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कि सरकार ने हरिद्वार कुंभ को गम्भीरता से नही लिया है। सरकार ने हरिद्वार कुंभ की अवलेहना की हैं इसलिए वह सरकार की निंदा करते हैं।
वही हरीश रावत ने कहा कि विधानसभा सत्र में भी बढ़ती मंहगाई, बेरोजगारी, भष्टाचार, किसानों का बकाया गन्ना भुगतान, और गन्ने मूल्य जैसे महत्त्वपूर्ण जनहित से जुड़े मुद्दों को विधानसभा में प्रमुखता से उठाया जाएगा। सरकार से इन सब सवालों को लेकर घेरा जाएगा।